कोंच(जालौन): बुंदेलखंड के प्रसिद्ध वागेश्वर धाम के प्रख्यात संत धीरेंद्र शास्त्री ने नदीगांव यज्ञ में पधार कर लोगों को आशीर्वाद दिया और माता हरिशंकरी के चरणों में माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त किया। यज्ञ आयोजकों ने उनका भव्य स्वागत किया।

संत धीरेंद्र शास्त्री महाराज ने नदीगांव में संपन्न हुए विशाल यज्ञ और संत समागम में सोमवार की देर रात पधार कर क्षेत्रवासियों के मंगल की कामना की। यहां पधारने पर संत का भव्य स्वागत यज्ञ आयोजन समिति के लोगों द्वारा किया गया। उन्होंने कहा जिस धरती पर ऐसे धार्मिक आयोजन होते हैं वह भूमि पावन हो जाती है। नदीगांव व क्षेत्र के सभी लोगों पर वागेश्वर महाराज की खूब कृपा बनी रहे। उन्होंने बताया कि दंदरौआ धाम में श्रीमद्भागवत कथा चल रही है, उसमें सभी लोग आएं और कथा श्रवण कर जीवन कृतार्थ करें। रावतपुरा व नदीगांव में आना अच्छा लगा, यहां के लोगों को ऐसे ही संतो का आशीर्वाद मिलता रहे। वागेश्वर महाराज को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर किशोर देव जू महाराज वृंदावन धाम, अभिमन्यु सिंह, अनुरुद्ध सिंह परिहार, राजेंद्र स्वर्णकार, परमाल ठाकुर, संदीप खरे, बलराम परिहार, धर्मेंद्र परिहार, शैलेंद्र परिहार आदि के अलावा क्षेत्र के लोगों की भीड़ रही। नदीगांव थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पटेल पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *