बदायूं । भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले बिसौली तहसील बगरैन ग्राम 96 बीघा निजी तालाब 1588 गाटा संख्या भू माफिया से कब्जा मुक्त कराने के लिए पांचवें दिन भी मालवीय आवास गृह पर धरने पर डटे रहे उल्लेखनीय रहे आज शासकीय तालाब 154 बीघा जो निजी तालाब से मिला हुआ है उसका भी पट्टा नियम विरुद्ध हुआ है राजस्व संहिता की धज्जियां उड़ा कर हुआ है क्योंकि 2 हेक्टेयर से ज्यादा चिटफंड समिति पर पट्टा नहीं हो सकता इसके लिए सहकारी समिति उत्तर प्रदेश लिमिटेड लखनऊ से पंजीकृत होना अनिवार्य है परंतु उत्तर प्रदेश सूबे मुख्यमंत्री माननीय श्री आदित्यनाथ योगी जी के फरमान की धज्जियां उड़ाते हुए जिला प्रशासन गलत पट्टे का निरस्तीकरण करने के लिए इधर-उधर पत्रावलीयों को ट्रांसफर करके न्याय को लटकाया जा रहा है
आज भारतीय किसान यूनियन ने नोटिस दिया था 29 तारीख श्रीमान जिलाधिकारी न्यायालय में नियति शांतिपूर्वक तरीके से निजी तालाब स्वामी व भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी जिला अधिकारी न्यायालय के आगे मौन धारण करके कर धरना देते परंतु आज एक दिवसीय वकीलों द्वारा हड़ताल के कारण सुनवाई नहीं हो सकी अब 3 अप्रैल के लिए सुनवाई नियत की गई है योगी महाराज जी का 154 बीघा नियम विरुद्ध भू माफिया कब्जा करके मत्स्य पालन खुलेआम कर रहे हैं और उससे लगे हुए 96 बीघा निजी तालाब पर भी मत्स्य पालन तहसील बिसौली के सहयोग से हो रहा है विगत डेढ़ साल से भारतीय किसान यूनियन सैकड़ों संख्या में शिकायती पत्र वह सबूत के दे चुके हैं परंतु प्रशासन इन सबूतों पर कोई अमलीजामा नहीं पहना रहा है गरीब किसान अपने हक के लिए सालों लड़ रहा है वही माननीय मुख्यमंत्री जी का फरमान है भूमाफिया रहने नहीं दिए जाएंगे तहसील प्रशासन खुलेआम सरकारी तालाब का भी दुरुपयोग करा कर उसमें मत्स्य पालन भू माफियाओं को सरकारी तालाब 154 बीघा गरीब किसानों का 96 बीघा पर खुलेआम मत्स्य पालन हो रहा है आज शाम जिला अधिकारी ने जब संज्ञान लिया तो अधिकारियों के लिए समस्या के समाधान के लिए लगा दिया गया है बग्रेन तालाब की समस्या अविलंब दूर करने के लिए प्रशासन हरकत में हैं भारतीय किसान यूनियन वयोवृद्ध मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा शाम के लिए वार्ता होनी है प्रशासन के साथ परंतु हमारी एक ही शर्त है अब हमारा धरना तभी खत्म होगा जब पैमाइश टीम हमारे तालाब के शासकीय तालाब से अलग करके परसीमन हदबंदी करने के बाद ही हम धरने से हटेंगे यहीं से हमारा एक प्रतिनिधिमंडल गोरखपुर जनता दरबार माननीय मुख्यमंत्री के यहां रवाना होगा खाली हाथ घर वापसी नहीं करेंगे अब घर वापसी तभी होगी जब तालाब का परिसीमन हदबंदी और 96 बीघा तालाब 36 किसानों के हवाले कर दिया जाएगा इस अवसर पर जिले के प्रभारी झाझन सिंह ने कहा है माफिया हमारे कार्यकर्ताओं पर भी धमकी दे रहे हैं और उनके द्वारा कई तालाब स्वामियों पर भी हमला कर दिया गया था परंतु प्रशासन ने भू माफियाओं के प्रति कोई भी कार्रवाई नहीं की है हमारी रणनीति तय हो रही है आज वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक बैठक गोपनीय तरीके से अज्ञात स्थान पर की गई जिसमें में लिया गया है अब धरना तब तक समाप्त नहीं किया जाएगा जब तक पैमाइश नहीं हो जाती बगैर पैमाइशके घर वापसी नहीं होगी चाहे जो भी समय लगे प्रशासन हमारा तालाब 96 बीघा हमारे हवाले करें इस अवसर पर मंडल के प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा भारतीय किसान यूनियन के बड़े नेताओं द्वारा निर्णय लिया गया है की आश्वासन काफी और कई बार हो गए हमने हमेशा जिला प्रशासन का सम्मान किया है परंतु 1 साल से निरंतर हमारे साथ धोखा हुआ है अब यह निर्णय लिया गया है जब तक शासकीय तालाब से निजी तालाब के लिए अलग नहीं किया जाता गरीब किसानों के हवाले नहीं किया जाता तब तक बदायूं से धरना खत्म नहीं होगा चाहे भले ही जेल भरो शुरू करना पड़े या फिर बड़ी पंचायत के लिए भी निर्णय लिया गया है महापंचायत बुलाकर बदायूं में ही बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा अब खाली हाथ किसान नहीं लौटेगा बगरैन युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव ने कहा यह लड़ाई भारतीय किसान यूनियन ने लड़ी है सिद्धांत एक लड़ाई है ईमानदारी के साथ हमारे साथ न्याय होना चाहिए आखिर प्रशासन ने 154 बीघा गलत पट्टा शासकीय तालाब का किया और मत्स्य पालन ढाई सौ बीघा में किस तरीके से हो रहा है आखिर यह सुनाई या दिखाई जिले के आला अधिकारी को नहीं दिया जबकि लिखित तौर पर दिया गया है ढाई सौ बीघा तालाब पर अवैध रूप से मत्स्य पालन किया जा रहा है इसके लिए श्रीमान जिलाधिकारी के लिए कई लेटर दिए गए जब तक आपके न्यायालय में यह केस चलना है मत्स्य पालन शासकीय तालाब का रोका जाए व निजी उच्च उड़ तालाब के लिए पैमाइश करा कर गरीब किसानों के 96 बीघा को हवाले किया जाए अब यह धरना आर पार के साथ पूरी तरह किसान यूनियन इसमें अब शिरकत कर रही है के लोग बग्रेन तालाब को मुक्त कराने के लिए भू माफियाओं के खिलाफ जंग लड़ेंगे यह लड़ाई हाईकमान तक पहुंचा दी गई है इस अवसर पर तालाब स्वामी मुन्नेलाल कश्यप कमल कश्यप तिलक चंदन कश्यप रामबाबू कश्यप धर्मवीर कश्यप रामकुमार कश्यप राजाराम कश्यप ओमकार कश्यप भारतीय किसान यूनियन के पप्पू सैफी आरिफ गाजी कल्लन मियां वीरेंद्र पाली हरचरण लाल वर्मा भीमसेन वर्मा शीशपाल सिंह शंकरलाल पूरन लाल गुप्ता शिवदयाल सागर चौधरी सूरज पाल सिंह उदय पाल सिंह यादव दिनेश यादव श्रीपाल यादव महिपाल सिंह यादव समेत दर्जनों पदाधिकारी आज धरने पर बैठे रहे कई जगह धरने को लेकर भारतीय किसान यूनियन की पंचायत जारी रही भारतीय किसान यूनियन अब पूरे मन के साथ इस धरने को सफल करने के लिए कमर कस कर जुट गई है आज शाम तक पंचायतों का दौर जारी रहा है।