BUDAUN SHIKHAR
उत्तर प्रदेश
बाराबंकी जनपद के थाना मोहम्मदपुर खाला इलाके के गांव बढ़नापुर में शनिवार को एक वृद्ध की मौत हो गई. वृद्ध कुछ सप्ताह पूर्व गुजरात से बाराबंकी आया था. प्रशासन ने एहतियात के लिए उसे 22 मार्च को होम क्वारंटाइन किया था और बाहर नही निकलने या बाहरी व्यक्ति से न मिलने का फरमान सुनाया था. कल जब उसके घर से तेज दुर्गन्ध आई तो ग्रामीणों ने प्रशासन को इसकी खबर दी. मृतक के पड़ोसियों की माने तो दुर्गन्ध इतनी तेज थी कि लोगों का खड़ा होना मुश्किल हो रहा था. ग्रामीण जब किसी तरह से मृत शरीर के पास पहुंचे तो शव से कीड़े रेंगते दिखाई दिए. इसका मतलब साफ़ था कि उसे मरे हुए कुछ दिन हो गए थे.