माधौगढ़ जालौन – तीन दिन की लगातार बारिश ने लोगों को मुसीबत में डाल दिया है तहसील परिसर जलमग्न होने से लोगों को पानी में घुसकर होकर गुजरना पड़ रहा है बारिश के कारण अधिकारी भी अदालत नही पहुँचे जिस कारण फरियादी भी चक्कर काटने पर मजबूर है लोगों ने कहा कि तहसील परिसर में पानी की स्थिति बनना नगर पंचायत की बड़ी नाकामी है बारिश से पहले ही नाली की समय से सफाई नही करायी गयी गन्दगी के कारण पटे नालों के कारण पानी की ऐसी स्थिति बन गयी फरियादी पानी के बीच घुसकर अपना काम कराने के लिये मजबूर है

परिसर में पानी घुसने से अधिवक्ताओं के बस्ते भी पानी में डूबे है जबकि लगातार की बारिश ने सबसे बड़ी परेशानी फरियादियों के लिये खड़ी की है फरियादी काम के चक्कर में पानी में घूसने के लिये तैयार है लेकिन अधिकारियों के मौजूद ना होने पर मायूस होकर वापस लौटने पर मजबूर है
