अलीगढ l राज्यमंत्री अनूप प्रधान ने किया माँ काली की शोभायात्रा का शुभारम्भ

अलीगढ l चंडौस कस्बे में चल रही रामलीला के बाद बुधबार को माँ काली की शोभायात्रा निकाली गई व दशहरे पर मेले का आयोजन किया गया l माँ काली की शोभायात्रा का शुभारम्भ सूबे के राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान ने काली के स्वरूप की पूजा करके किया l काली की शोभायात्रा के साथ चंडी और घायलो ने करतब दिखाए l काली की शोभायात्रा मित्तल मोहल्ले से रामलीला मैदान से चौपाल और चामड़ मंदिर होते हुए मेला स्थल पहुंची l

वही दोपहर बाद तेज आंधी व भारी बारिश ने मेले के रंग में भंग डाल दी l तेज हवाओ ने जहां रावण के पुतले को धाराशाई कऱ दिया वही बारिश के पानी से हुए जलभराव ने रावण के पुतले को जलमग्न कर दिया l रामलीला कमेटी ने बमुश्किल रावण दहन की रस्म अदायगी की l क्षेत्रभर से ग्रामीण मेले का लुफ्त लेने पहुंचे थे लेकिन बारिश ने रंग में भंग डाल दिया l मेले में दुकान लगा रहे दुकानदारों का भी बारिश से भारी नुकसान हुआ है l इस दौरान एसडीएम गभाना ऋषभ पुंडीर, सीओ गभाना मोहसिन खान, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मलिक, उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव, मनोज पंडित, भोगीराम शर्मा, अर्पित चौहान आदि मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *