संवाद सूत्र, *कुलदीप माहेश्वरी*
बाल कलाकारों ने कृष्ण सुदामा नाट्य मंचन कर भावुक किया दर्शकों को
मिरहची: कस्बा मिरहची के बिजलीघर मार्ग स्थित माता काली मंदिर के प्रांगण में स्थापित गणेश प्रतिमा के समक्ष तीनों प्रहर गणेश जी की पूजा विधिवत हो रही है। तीसरे दिन की रात्रि को मुहल्ले के बाल कलाकारों ने कृष्ण सुदामा चरित्र का सजीव चित्रण कर दर्शकों को भावुक कर दिया। बाल कलाकारों ने धार्मिक गीतों की धुनों पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल लुभाया।
सर्वप्रथम पूज्य भगवान गणेश उत्सव आयोजक कमेटी के पंकज साहू ने बताया कि गणेश प्रतिमा स्थापना से लेकर लगभग दस दिनों तक पूर्ण विधि विधान से गणेश प्रतिमा की सुबह शाम पूजा अर्चना कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि दस दिन पश्चात गणेश प्रतिमा को पुनः नगर भ्रमण के पश्चात गंगा में विसर्जित किया जायेगा। गणेश उत्सव मनाने के लिये बनाया गया पांडाल इन दिनों रात्रि को बाल कलाकारों की अदाओं से शोभित हो रहा है।
फोटो कैप्सन–गणेश उत्सव पांडाल में कृष्ण सुदामा नाट्य कार्यक्रम प्रस्तुत करते बाल कलाकार।