बदायूं चंदौसी मार्ग स्थित द्रौपदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा स्थान से संबद्ध बाल कल्याण समिति बदायूं के तत्वाधान में नगर के समस्त सरस्वती शिशु मंदिर एवं एवं विद्या मंदिरों का प्रतिभा सम्मान व सांस्कृतिक संध्या समारोह के कार्यक्रम से पूर्व बाल कल्याण समिति बदायूं के अध्यक्ष व मंत्री द्वारा बैठक कर कार्यक्रम की जानकारी ली।

बैठक में बाल कल्याण समिति बदायूं के अध्यक्ष मणिकांत वैश्य तथा मंत्री मनीष सिंघल ने 2 जुलाई 2023 दिन रविवार को होने वाले प्रतिभा सम्मान व सांस्कृतिक समारोह की तैयारियों की जानकारी ली।

द्रौपदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम सिंह ने कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा व्यवस्थाओं के बारे में बताया।

बाल कल्याण समिति के लेखाकार राम प्रकाश गुप्ता ने पुरस्कार, मंच ,आसन , ध्वनि वर्धक , वाहन, फोटोग्राफी, स्वच्छता, रेखांकन, रंगोली, सज्जा पट लेखन , आगंतुक आसन, अतिथि व्यवस्था, जलपान,अनुशासन समिति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग प्रमुखों के बारे में जानकारी दी।

बैठक का संचालन एवं अतिथि परिचय सुरेंद्र मिश्रा ने किया।

बैठक में संकुल प्रमुख कालिका प्रसाद गंगवार, शिव देवी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य जयप्रकाश द्विवेदी, द्रौपदी देवी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सतीश गंगवार, शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर के कार्यवाहक प्रधानाचार्य संजय शर्मा, शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख राजकुमार सिंह सेंगर, महावीर सिंह, गजेंद्र सिंह, रमन पाल सिंह, माखनलाल राजपूत, अनो ज कुमार सक्सेना, रजनीश मिश्रा उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *