संवाद सूत्र, मिरहची: बाल दिवस के अवसर विद्यालयों में तमाम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त किये गये छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में 14 नबंवर सोमवार को कस्बा स्थित एम.एस. पब्लिक स्कूल और राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित हुये। एम.एस. पब्लिक स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय इण्टर कॉलेजभाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किये प्रतिभागियों को आशुतोष यादव एवं प्रधानाचार्य राजकुमार परमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बाल दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मोहनलाल सागर, रघुवीर सिंह, सुभाष चाहर, भूपेंद्र सिंह, विद्याराम, वरिष्ठ लिपिक शशांक शर्मा सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
फोटो कैप्सन–बाल दिवस के अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते प्रतिभागी।