फर्रुखाबाद 26 दिसंबर 2022

9 माह से 5 साल तक के 2.51 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को साल में दो बार दी जाती है विटामिन ए की खुराक सीएमओ

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आगामी शनिवार यानि 31दिसंबर से बाल स्वास्थ्य पोषण माह का आयोजन होगा। इस विशेष आयोजन के दौरान नौ माह से पांच वर्ष तक के 2.51 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान पूरे माह चलेगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम टीकाकरण का एक अभिन्न अंग है। प्रतिवर्ष दो बार छह-छह माह के अंतराल पर नियमित टीकाकरण, वीएचएनडी सत्रों पर आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से नौ माह से 5 वर्ष के 2.51लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें 9 से 12 माह के बच्चों को आधा चम्मच (एक एमएल) और इसके बाद 5 साल तक के बालक-बालिकाओं को एक चम्मच (दो एमएल) विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। दवा एएनएम पिलाएंगी। साथ ही अभियान के अंतर्गत कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की भी पहचान कर उनका समुचित उपचार किया जाएगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.प्रभात वर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस (वीएचएनडी) एवं शहरी स्वास्थ्य पोषण दिवस (यूएचएनडी) पर आयोजित किए जाएंगे। इसमें आशा, आंगनबाड़ी और एएनएम अपने-अपने क्षेत्र के बच्चों को खुराक पिलाने का काम करेंगी। उन्होंने बताया कि आकंड़ों के अनुसार एक हजार की आबादी पर 120 से 130 बच्चे इस आयु वर्ग के होते है। इसके लिए माइक्रोप्लान बना दिया गया है। साथ ही उपकेंद्र वार लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान में यदि कोई क्षेत्र छूट जाता है तो उसके लिए अलग से अभियान चलाकर खुराक पिलाने का काम होगा। सभी टीमों को निर्देशित किया गया है कि अभियान में कोरोना गाइडलाइन पालन का पालन करें और सैनिटाइजेशन भी करते रहे। एएनएम को निर्देशित किया गया है कि खुराक पिलाने के बाद बच्चों के टीकाकरण कार्ड में भी इसको अंकित करें।

यूनिसेफ से डीएमसी अनुराग दीक्षित ने बताया कि अभियान के दौरान नौ से 12 माह के 27,826 , एक से दो साल के 52,428 , दो से पांच साल के 1,71,070 बच्चों समेत कुल 2,51,324 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *