संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी।
मिरहची, एटा। थाना मिरहची क्षेत्र के गांव नगला गुमानी में घर के बाहर खूंटे पर बंधी भेंस के ऊपर विद्युत पोल से टूटकर गिरे तार से करंट लगने के कारण भेंस की मौत हो गई। भेंस स्वामी जयवीर ने विद्युत निगम अवर अभियंता के खिलाफ लापरवाही बरतने का अभियोग पंजीकृत कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगला गुमानी निवासी जयवीर सिंह पुत्र सत्यप्रकाश के घर के बाहर खूंटे पर उनकी भेंस बंधी थी। कि मंगलवार की सुबह अचानक घर के सामने से होकर निकल रही विद्युत लाइन से तार टूटकर गिरने से करंट लगने के कारण भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। जयवीर की तहरीर पर थाना मिरहची पुलिस ने अवर अभियंता मिरहची के खिलाफ शिकायत के बावजूद लापरवाही बरतने का मुकदमा कायम कर मृत भैंस का पशु चिकित्सा अधिकारी मिरहची से पोस्टमार्टम कराया है।
