*संवाददाता- अभिषेक वर्मा*
*बदायूँ/यूपी-* दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने बिजली से संबंधित जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दातागंज के ब्लॉक सभागार में सभी बिजली विभाग के आला अधिकारियों को बुलाकर जनता की समस्याओं को सुना। जिसमें जनता की प्रमुख समस्या बिजली कटौती, लो वोल्टेज तथा हाईटेंशन लाइन के झूलते हुए तार रहे। जिस पर दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने सख्त नाराजगी जताते हुए जल्द ही समस्या का निस्तारण करने का निर्देश दिया।
वही कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या बिजली सप्लाई की मशीनों की क्षमता से बनी हुई है क्योंकि बिजली सप्लाई की मशीनों की क्षमता कम है और उन पर 4 से 6 गुना अधिक भार पड़ रहा है। जिस कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है।दातागंज के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती की विशेष समस्या रहती है। दिन में ग्रामीण लाइन पर बिल्कुल बिजली नहीं आती। जिससे गांव में मरीजों और किसानों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ता है।इस पर अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जल्द ही बिजली सप्लाई की सुचारू रूप से व्यवस्था की जाएगी।बता दें कि दातागंज क्षेत्र सूखे की चपेट में है ।और बिजली की समस्या लगातार बनी हुई है ।एक तरफ जहां बारिश नहीं हो रही है। और किसानों की फसलें सूख रही हैं ।तो दूसरी तरफ बिजली न मिल पाने के कारण सिंचाई व्यवस्था बिल्कुल इस बार ठप है। किसान खून के आंसू रो रहा है।हालांकि अभी तक शासन ने भी सूखे की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है। इस मामले में दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सूखे की चपेट में है इसकी जानकारी मुख्यमंत्री जी को दे दी गई है जल्द ही किसानों को राहत मिलेगी।