बिनावर
मामला बदायूं जिले के बिनावर क्षेत्र का है जहा किसानों और अन्य उद्योगो को सुचारू रखने के लिए बिजली की किल्लत हमेशा बनी रहती है। जिस कारण आए दिन बिजली विभाग को ग्रामीणों आदि की खरी खोटी सुनने को मिलती मगर असल में बिनावर बिजली घर पर भयानक लोड है तथा मशीनें पुरानी और जर्जर है जिसके कारण आए दिन लंबी लंबी लाइन और लोड के चलते मशीन खराब हो जाती है तो उनको सही करने में बहुत दिकत आती है जिसके चले घंटो बिजली ठप रहती है।

कैसी बार आला अधिकारियों तथा माननीय लोगो के लिए क्षेत्र वासियों ने इस बारे में अवगत कराया है मगर किसी के कान में जू नही रंगती।
बिनावर पर तैनात बिजली कर्मचारी अपनी तरफ से दिन रात एक किए हुए है मगर सफलता मिलते ही कही न कही तार टूट जाता है जब तक संभालता है कोई न कोई मशीन धोखा दे जाती है फिर उसे सही करने में पूरा टाइम निकल जाता है। कर्मचारियों वा क्षेत्र वासियों की माने तो बिनावर बिजली घर की लाइनें बहुत ही लंबी है जिसके चलते क्षेत्र में एक और बिजली घर सक्त जरूरत है।
मगर इस काम के लिए जनता कोई बिनावर बिजली विभाग के साथ मिल कर अपने क्षेत्रीय अधिकारियों तथा माननीय लोगो के सामने अपनी बात रखनी होगी।
