BUDAUN SHIKHAR

मेरठ( उप्र)

– हर 15 दिनों में 90 मिनट की कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश

मेरठ। चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना व श्रम राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) पंडित सुनील भराला ने सोमवार को लाला लाजपत रॉय मेडिकल कालिज का निरीक्षण कर वहां दी जा रही व्यवस्थाओं को जाना तथा डाक्टर व स्टॉफ को मरीज के साथ सहानुभूतिपूर्वक व आत्मीयता से व्यवहार करने के लिए कहा। मंत्री ने कहा कि ईमरजेन्सी सेवायें मेडिकल कालिज की चालू है यह संदेश आमजन तक पहुंचना चाहिए। उन्होने ओपीडी में टेलिमेडिसिन के माध्यम से सामान्य बिमारियों का ईलाज कराने के लिए कहा ।
हर 15 दिनों में मेडिकल कालिज के डाक्टरों व स्टाफ के लिए ऐथिक्स (नैतिकता) पर 90 मिनट की कक्षाएं (कार्यशाला) आयोजित कराने के लिए कहा।
वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लाला लाजपत रॉय मेडिकल कालिज का निरीक्षण कर वहां ईमरजेन्सी वार्ड, ओपीडी, डायलेसिस यूनिट आदि का निरीक्षण किया तथा वहां मरीजो का हाल जाना। उन्होने भर्ती मरीजो से पूछा कि नाश्ते में क्या मिलता है और खाना समय पर मिलता है अथवा नहीं। डाक्टर समय से व अच्छा ईलाज कर रहे है अथवा नहीं तथा पूछा कि साफ-सफाई की व्यवस्था कैसी है, जिस पर मरीजो ने अवगत कराया कि खाना अच्छा दिया जा रहा है, डाक्टर भी नियमित रूप से आकर चैक करते है तथा मेडिकल कालिज का वातावरण व साफ-सफाई भी ठीक है। उन्होने हर 3 घंटे में वार्डों की सफाई कराने के लिए प्रधानाचार्य, मेडिकल कालिज को निर्देशित किया।
उन्होने कहा कि पूर्व में मेडिकल में करीब 3000 लोग ईमरजेन्सी में आते थे अब यह संख्या बहुत कम है। जो भी मरीज यहां आयेगा उसका कोरोना परीक्षण किया जायेगा। अगर वह पाजिटीव आता है तो कोरोना वार्ड में भर्ती किया जायेगा अन्यथा उसको जो बीमारी होगी उसका ईलाज किया जायेगा। उन्होने कहा कि मेडिकल ईमरजेन्सी में लोग बिना हिचक व भय के आये।
इस उन्होंने दौरान ईमरजेन्सी वार्ड में भर्ती मरीजो व आईपीडी का निरीक्षण किया तथा शौचालय का निरीक्षण कर वहां हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था व हाथ पोछने के लिए तौलिये आदि की व्यवस्था करने, यूरिनल में फिनाईल की गोली डलवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होने कहा कि लोगो को यह मालूम होना चाहिए कि ईमरजेन्सी सेवायें मेडिकल कालिज में प्रारम्भ है। उन्होने ओपीडी में टेलिमेडिसिन के माध्यम से सामान्य बिमारियों का ईलाज कराने के लिए कहा तथा इसके लिए मजिस्टे्रटों के माध्यम से भी फीडबैक लेने के लिए कहा। इस अवसर पर मेरठ दक्षिण विधायक सोमेन्द्र तोमर, यूपी श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष/राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला व डीएम अनिल ढींगरा, सीएमओ राजकुमार चौधरी, मेडिकल के प्राचार्य सहित आलाधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *