जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : बिसौली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके पास से एक किलो डोडा चूर्ण बरामद हुआ है । आरोपी को जेल भेजा गया है।
अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी डॉ.ओ पी सिंह की ओर से सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, जिसके चलते पुलिस की ओर से गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है।
गुरूवार को बिसौली पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को ग्यारह किलो डोडा चूर्ण के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी थाना बिसौली क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर का रहने वाला हैं । एसएचओ बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम आलम पुत्र बुन्दन है। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।