बदायूँ : 27 जून। जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर छह जुलाई को होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा अवधि के दौरान केंद्र के 200 मीटर परिधि में कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा। साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र पर प्रतिबंध रहेगा।
सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया की अध्यक्षता में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 प्रवेश कुमार, सीओ सिटी आलोक मिश्रा, केन्द्र प्रतिनिधि, सचल दल, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापको आदि के साथ बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन के सम्बंध में आयोजित हुई। एडीएम ने निर्देश दिए कि परीक्षा को पूर्णत्या नकलविहीन बनाने के लिए सघन चेकिंग कराई जाए। सभी प्रकार की व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर लें, किसी भी प्रकार की लापरवाही को क्षम्य नहीं किया जाएगा।
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए जिले के 11 केंद्रों पर 4708 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं, परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा, प्रथम पाली प्रातः 09 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक, द्वितीय पाली अपरान्ह दो बजे से सांय 05 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा के आयोजन को लेकर जहां शिक्षा विभाग द्वारा सभी तैयारियां कर ली गई है। वहीं, प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। जिला प्रशासन अफसरों के अनुसार परीक्षा काल के दौरान असामाजिक एवं अवांछनीय तत्वों और नकल माफिया पर अंकुश लगाने के लिए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार का धरना, विरोध प्रदर्शन और जुलूस की अनुमति नहीं होगी। साथ ही परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में परीक्षा अवधि के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही परीक्षा केंद्र से 500 मीटर की दूरी तक फोटो कॉपी मशीन एवं स्केनर का संचालन पर भी प्रतिबंध रहेगा। इस अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारी एवं केन्द्राध्यक्ष मौजूद रहे।
—-