*संवाददाता- अभिषेक वर्मा*

*बदायूँ/यूपी-* योगी सरकार में अब महिला पुलिसकर्मी क्षेत्र में बीट पर काम करती दिखाई दे रही है। डीजीपी लखनऊ के आदेशानुसार जिस महिला पुलिसकर्मी की बीट पर तैनाती है वह अपनी बीट बुक पूर्ण रूप से तैयार रखेगी। महिला पुलिसकर्मी महिला उत्पीड़न से संबंधित हर मामले में बारीकी से निगाह रख सकें। जिसके चलते प्रदेश के जनपद बदायूँ में पुरुष पुलिसकर्मियों की तरह अब महिला पुलिसकर्मी भी क्षेत्र में काम करती दिखाई दें रही है। उन्हें बीट का काम सौंपा गया था।साथ ही निर्देशित किया गया है कि वह महिला उत्पीड़न से संबंधित हर मामले में बारीकी से निगाह रखने का काम पहली प्राथमिकता से करें, साथ ही अपने उच्च अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराए।

इसी क्रम में जनपद के तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० ओ.पी सिंह बदायूँ द्वारा समस्त अपर पुलिस अधीक्षक , पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी को बारी बारी पुलिसकर्मियों की बीट बुक चैक करने को लेकर निर्देशित किया है,लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही शुरू करने को कहा है। इसी क्रम में जनपद की कोतवाली दातागंज के प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह ने आकस्मिक समस्त पुलिसकर्मियों की बीट बुकों को चेक किया। जिस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों की बीट बुक में कमी मिलने पर कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी देते हुए कहा कि तत्काल बीट बुक में कमी को सुधार ले , कार्य मे ढिलाई किसी भी हालत में बर्दाश्त नही की जाएगी। वही इस दौरान कोतवाली परिसर में तैनात महिला पुलिसकर्मी , महिला बीट अधिकारी पिंकी माथुर की बीट बुक कंप्लीट और सुंदर मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह ने जवर्दस्त प्रशंसा करते हुए अन्य पुलिसकर्मियों को प्रेरणा लेने को कहा साथ ही उन्होंने एक हजार एक सौ रुपये का नगद इनाम देकर पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *