कदौरा जालौन

कदौरा जालौन कदौरा सर्दी मौसम की शुरुवात होते ही विकास खण्ड में अलर्ट , बी डी ओ ने अलग अलग ग्राम पंचायत गौशालाओं का निरीक्षण करते हुए गौवंशो की बेहतर व्यवस्था को चेक किया गया वही कुछ अव्यवस्थाओं को लेकर प्रधान व सचिव को सख्त निर्देश दिए गए।

शाशन के मंशानुसार ग्राम पंचायतों में बेसहारा गौवंशो के खान पान व रखरखाव की कवायद जारी है एव प्रसाशन भी इसके लिए अथक प्रयासरत है वही विकास खण्ड कदौरा क्षेत्र खण्ड विकास अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह द्वारा ग्राम पंचायत गररेही इटौरा गुरु पिपरायां व आटा में गौशालाओं का निरीक्षण करते हुए गौवंशो की व्यवस्थाओ को चेक किया गया जहां टीन शेड चरही भूसा स्टॉक व अन्य व्यवस्थाओ का निरीक्षण करते हुए बीडीओ द्वारा प्रधान व सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि सर्दी की शुरुवात से ही गौवंशो के लिए बेहतर इंतजाम किये जायें गौशालाओं में अव्यवस्था व लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही होगी।

एव कहा कि सर्दी से बचाव के लिए त्रिपाल आदि की व्यवस्था की जाए एव प्रतिदिन गौशाला को चेक किया जाए कि कोई गौवंश बीमार तो नःही है यदि बीमार मिले तो तुरन्त पशु चिकित्साधीकारी को सूचित कर उनका उपचार करवाये साथ ही वर्तमान में गौवंशो में चल रहा रोग लंपी वायरस को लेकर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है यदि किसी गौवंश में लक्षण दिखे तो उसे अन्य गौवंशो से अलग रखा जाए एव उसकी सूचना तत्काल पशु चिकित्सक को दे साथ ही गायों के खान पान के लिए हरा चारा व भूसा दिया जाए जिन गौशालाओं में अव्यवस्था दिखी उसके लिय सचिव व प्रधान को शीघ्र व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

बीडीओ अश्वनी सिंह द्वारा बताया गया कि क्रमवार गौशालाओं का निरीक्षण करते हुए बेसहारा गौवंशो को शाशन के मंशानुसार इंतजाम किए जा रहे है।मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान व एडीओ रामकुमार सहित स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *