संवाद सूत्र, मिरहची: कस्बा के जिन्हैरा मार्ग स्थित भारतीय स्टेट बैंक के बाहर लगा एटीएम पिछले बीस दिनों से बंद होने के कारण एटीएम से लेनदेन करने वाले ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बा व क्षेत्र के लोगों ने एस.बी.आई. के उच्चाधिकारियों से एटीएम को सुचारू रूप से खुलवाने की मांग उठाई है।
भारतीय स्टेट बैंक मिरहची का एटीएम पिछले बीस दिनों से खराब पड़ा है। एटीएम खराब होने के कारण एटीएम से लेनदेन करने वाले ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राहकों को लेनदेन के बिना मायूस होकर घरों को निराश लौटना पड़ता है। क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामप्रताप लोधी, संतोष स्वर्णकार, नरकेश कश्यप, संतोष राजपूत, मनोज कुमार, रवेंद्र दीक्षित, डा. शीलेंद्र यादव, टिंकू गौतम, आर.एस.एस. खंड कार्यवाह अमित गुप्ता, हबीब, अरूष गुप्ता, दीपेश स्वर्णकार, देवेंद्र वर्मा, दुर्गेश साहू आदि व्यापारियों ने एस.बी.आई. शाखा प्रबंधक से ए.टी.एम. को नियमित खुलवाये जाने की मांग की है।
—————
नये ए.टी.एम. को लगवाने के लिये उच्चाधिकारियों को भेजा है लिखकर
—————-
ए.टी.एम. में नगदी निकालने आने वाले ग्राहकों के खाते से धनराशि तो कट जाती है, लेकिन रूपये नहीं निकलते। इस संबंध में ए.टी.एम. खराब होने की लिखित शिकायत से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। आशा है जल्दी ही नयी ए.टी.एम. मशीन को लगाया जा सकता है। तब तक शाखा के अंदर रखी स्वाइप मशीन से ग्राहक लेनदेन कर रहे हैं। –कृष्ण कुमार शाखा प्रबंधक एस.बी.आई. मिरहची।
फोटो कैप्सन–लोगों का मुंह चिढ़ा रहा एस.बी.आई. का खराब ए.टी.एम.।