बरेली सिरौली :- आज बैशाख की बुद्ध पूणिमा पर रामगंगा के सिरौली शिवपुरी घाटों पर गंगा स्नान के लिए नगर सहित ग्रामीण इलाकों से हजारों की तादाद में लोगो ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर गंगा मैया की पूजा अर्चना का प्रसाद चढ़ाया ओर अनाज खाना भोजन दानकर पुण्य लाभ कमाया इस मौके पर लोगो ने गंगा तट पर बच्चों के मुंडन कराये अपने पुरखो की आत्माओँ की शान्ति के लिए भगत गवाए ।इस मौके पर लगे मेले में ग्रामीणों ने जमकर खरीदारी की ।जबकि भीषण गर्मी के मद्देनजर समाजसेवियों की ओर से शीतल जल शर्बत के जगह जगह प्याऊ आदि लगवाए । जिससे दूर दराज से आने वाले गंगा भक्तों ने राहत महसूस की ।आज की महत्वपूर्ण पूर्णिमा पर ना ही सुरक्षा के लिए पुलिस थी और ना ही गोताखोर मौजूद रहे ।