उरई(जालौन)।एक बार फिरसे दिखा तेज रफ़्तार का कहर,बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया डंफर।


ड्राईवर और क्लीनर की दर्दनाक मौत।आनन-फानन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे अथोरिटी और समीपवर्ती थाने को दी गई सूचना।सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ियों में फंसे ड्राईवर और क्लीनर के शवों को कब्जे में लिया गया।
मामला बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर 218 के करीब कुठौन्द थाना क्षेत्र के ग्राम करतलापुर के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हुआ ट्रक और डम्फर में भीषण टक्कर में दोनों वाहनों के चालकों की हुई मौके पर मौतें,तथा एक युवक गम्भीर रूप से घायल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।शवों को निकलवा कर पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम कराया गया।मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना देकर बुलवाया गया।
