BUDAUN SHIKHAR
बुलन्दशहर
रिपोर्ट -जुगुनू शर्मा
बुलन्दशहर गंगाघाट के पास सड़क किनारे सो रही महिला और बच्चों को तेज़ रफ़्तार बस ने कुचला
7 श्रद्धालुओ की मौके पर दर्दनाक मौत, मरने वालों हैं 4 महिला और तीन मासूम बच्चे।
गंगस्नान के लिए हाथरस से नारौरा घाट आए हुए थे श्रद्धालु, बस सड़क किनारे लगाने के बाद बच्चों के साथ सड़क किनारे सो रहीं थीं मृतक महिलाएं।
दूसरी बस ने 4 महिला और 3 मासूम बच्चों को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत।
बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार भारी पुलिसबल मौके पर
बुलन्दशहर के नारौरा थाने क्षेत्र के गंगाघाट की घटना