बदायूँः 04 जनवरी। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने विकासखंड कादरचौक के अंतर्गत ग्राम सिमरिया में एक करोड़ 20 हजार रुपए की लागत से 4.62 हेक्टेयर क्षेत्रफल में नवनिर्मित बृहद गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि छोटी मोटी कमियां दूर कर 10 जनवरी तक गौशाला संचालित की जाए। बाउंड्री वॉल फिनीसिंग का कार्य खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान द्वारा समय से पूर्ण कर लिया जाए। कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी द्वारा गौशाला परिसर को समतल कराया जाए। उन्होंने कहा कि इस गौशाला को मॉडल गौशाला बनाना है। गौशाला में भूसा चारा आदि की व्यवस्था करना प्रारंभ कर दिया जाए। समस्त चार शेड़ों में गोवंश को ठंड से बचाव के लिए व्यवस्था की जाए। परिसर में छायादार पेड़ो का वृक्षारोपण कराया जाए।

जिलाधिकारी ने गांव के गरीब लोगों को कंबल वितरित किए। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा को निर्देश दिए कि कोई भी गरीब असहाय व्यक्ति ठंड से पीड़ित नहीं होना चाहिए। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने बितरोई रेलवे स्टेशन के पास स्थित पुरानी बंद पड़ी आयल फैक्ट्री का निरीक्षण कर पीडब्ल्यूडी अभियंता एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी निरंकार सिंह को निर्देश दिए कि आपस में समन्वय बनाकर अस्थाई गौशाला का संचालन कराया जाए। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, समस्त उप जिला अधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों द्वारा समस्त गौशालाओं का निरीक्षण कराया गया। डीएम ने निर्देश दिए कि समस्त गौशालाओं में छाया, पानी, चारा ठंड से बचाव आदि आवश्यक व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *