सहसवान थाना उघैती के अंतर्गत ग्राम रियोनाई दलाई साप्ताहिक बाजार में बैठे हुए दो वृद्धों पर तेज गति से आई एक बेकाबू कार ने रौंदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसमें एक वृद्ध की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीण तत्काल दोनों वृद्धों को सीएससी सहसवान लेकर पहुंचे जहां एक वृद्ध को चिकित्सक ने मृत घोषित कर गंभीर रूप से घायल एक वृद्ध को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है I

जानकारी के मुताबिक ग्राम रियो नाई दलाई साप्ताहिक पेट में ग्राम के ही दो वृद्ध कुमार पाल पुत्र साधू साठ वरस झंडू पुत्र जीसुख 65 वर्ष बैठे हुए थे अचानक तीव्र गति से आई एक कार चालक ने जबरदस्त टक्कर मारकर दोनों वृद्धों को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसमें झंडू पुत्र जीसुख की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि कुमारपाल गंभीर रूप से घायल हो गया हादसे के तुरंत बाद बाजार में भगदड़ मच गई लोग इधर-उधर भागने लगे गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को परिजन तत्काल उपचार हेतु एंबुलेंस से सी एचसी सहसवान पहुंचे जहां चिकित्सक ने झंडू को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल कुमारपाल को प्रथम उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया घटना को अंजाम देने वाली कार को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया मामले की जानकारी थाना उघैती पुलिस को दे दी गई है I

हादसे में मृत झंडू के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *