बदायूँ : 01 अगस्त। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आयोजित हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक
जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना के तहत जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें टास्क फोर्स के समस्त सदस्यों के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर विस्तृत चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत बालिकाओं का भविष्य बेहतर बनाने के लिए समस्त विद्यालयों/डिग्री कॉलेज, में बेटी बचाओं बेटी पढाओ से संबंधित जागरुकता कार्यक्रम, रैली, कार्यशाला/गोष्ठी आदि का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये गये तथा महिला एवं बालिका सुरक्षा हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार को निर्देशित किया गया कि जनपद स्तर तथा ब्लॉक स्तर पर पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से समन्वय स्थापित कर कार्यशाला का आयोजन किया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्र0) वी0के0सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सारिका गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, जिला समाल कल्याण अधिकारी रामजनम, जिला विघालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार, कनिष्ठ सहायक राजकुमार, संरक्षण अधिकारी रवि कुमार, महिला कल्याण अधिकारी ऋचा गुप्ता जिला समन्वयक, महिला शक्ति केन्द्र छवि वैश्य व रुचि पटेल, चाइल्डलाइन जिला समन्वयक कमल शर्मा, मण्डलीय सलहाकार बाल संरक्षण यूनिसेफ अमरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।