संजय शर्मा

बदायूं । शहर में खुले पड़े मेनहोलो में आए दिन न जाने कितने लोग गिर गिर कर लोग बार अपने हाथ पांव तुड़वाते रहते हैं, दिन में तो लोग बार हमदर्दी में लोग बारों को उठाकर उन को गतंव्य स्थान पर भेज देते हैं ।

लेकिन सोचने वाली बात यह है कि रात्रि में न जाने कितने लोग बार इन खुले पड़े दर्जनों मेनहोलो में जाकर गिरते रहने को मजबूर हैं, आज सुबह जफा की कोठी के खुले पड़े मेनहोल में जल भराव होने के कारण एक दो पहिया वाहन चालक इस मेनहोल में गिरकर नगरपालिका परिषद की लापरवाही के चलते अपना पैर तुड़वा कर नगरपालिका परिषद को कोसता हुआ चला जाता है लेकिन पालिका प्रशासन को अपने नागरिकों की तनिक भी फ़िक्र नहीं है क्योंकि उन लोगो को तो मलाई खाने को मिल रही है लेकिन इस शहरवासियों की मुश्किल यह है कि जिसे जनता साहुकार समझती है वही कोइ और निकलता है, वहराल कुछ भी कहें सत्ता पक्ष के नेता तो शहर की सीट जीतना चाहते हैं लेकिन वर्तमान चैयरमैन साहिबा ने तो अपने साथ साथ अपनी पार्टी की भी कब्र खोदने का काम कर रही है।

चाहे कितनी भी साफ़ सुथरी छवि का प्रत्याशी भाजपा का घोषित हो जाए उसको नाकों चने चबा ने पड़ेंगे। ऐसा काम कर रही है नगरपालिका अध्यक्षा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *