संवाद सूत्र, मिरहची: ब्लाक क्षेत्र मारहरा के कंपोजिट स्कूल सूरतपुर मांफी के छात्र का खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर छात्र का प्रदेश स्तर के स्पोर्ट कॉलेज के लिये चयन हुआ है। प्राथमिक स्तर के छात्र का स्पोर्ट कॉलेज में चयन होने पर स्कूल के शिक्षकों, अभिभावक व ग्रामीणों ने कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित किया है।
ब्लाक मारहरा क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल सूरतपुर मांफी की कक्षा 6 का छात्र प्रवीन कुमार खेलों में प्रतिभाशाली रहा है। प्रवीन कुमार ने ब्लाक, जिला, मंडल एवं प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। प्रवीन कुमार की खेलों में लगन को देखते हुये बेसिक शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के आधार पर प्रवीन कुमार का प्रदेश स्तरीय स्पोर्ट कॉलेज को चयन हुआ है। प्रवीन कुमार के प्रदेश के स्पोर्ट कॉलेज में चयन को लेकर कंपोजिट स्कूल सूरतपुर मांफी पर स्कूल के शिक्षकों ने सम्मान समारोह का आयोजन कर प्रतिभाशाली छात्र प्रवीन कुमार को सम्मानित करते हुये उत्साबर्धन किया, साथ ही अपने छात्र के उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना भी की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कंपोजिट स्कूल के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने प्रवीन में छिपी प्रतिभा को तरासने का श्रेय स्कूल व ब्लाक के व्यायाम शिक्षक जयराम सिंह को दिया। कार्यक्रम में राजेश यादव, सर्वेश यादव, अरविंद कुमार, चंद्रप्रभा भारती, अमीर सिंह, नवनीत यादव, दीपक वर्मा, शरद चौहान, आशुतोष यादव, प्रमिला वर्मा, भूरी सिंह व गांव के राजू बघेल, डा. विनोद कुमार, राजेंद्र सिंह, मुनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्सन–कंपोजिट स्कूल सूरतपुर मांफी के छात्र प्रवीन कुमार का प्रदेश की स्पोर्ट कॉलेज में चयन होने पर सम्मानित करते स्कूली शिक्षक।