बदायूँ : बीते 20 जून को शहर के व्यापारी विनय अग्रवाल के नौकर से आठ लाख सतत्तर हजार रुपये रखा बैग एसबीआई की मैनब्रांच से पार करने वाले अपराधियों को पुलिस व एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है । इनके पास से चोरी गई रकम में से पांच लाख साठ हजार रुपये बरामद हुए है। एक शातिर राजस्थान तो दूसरा मध्यप्रदेश का रहने वाला है। ये खानाबदोश टाइप के लोग हैं और इनका काम बैंकों में सक्रिय रहकर रकम उड़ाना है।

पुलिस टीम ने बैंक समेत आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जुटाकर काम शुरू किया। शहर से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर लगे कैमरों की फुटेज भी जुटाई गई। कुल मिलाकर तकरीबन सौ से अधिक कैमरों की फुटेज जुटाकर उन्हें डेबलप करके पुलिस समझ गई कि शातिरों ने घटना को अंजाम देकर शहर से बाहर का रुख किया था।

पुलिस टीम को मध्यप्रदेश में इन शातिरों की लोकेशन मिली तो टीम वहां जा पहुंची। मध्यप्रदेश के जिला राजगढ़ में स्थित थाना बोडा टीम गई। वहां पता लगा कि इसी इलाके के गांव कड़िया में सांसी जाति के घुमंतू लोग रहते हैं और उनका यही काम है। मुखबिर की सूचना पर निखिल सांसी निवासी गांव कड़िया थाना बोडा जिला राजगढ़ प्रांत मध्यप्रदेश व सूरती उर्फ निखित सांसी निवासी गांव पचगांवा थाना धोलपुर प्रांत राजस्थान को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने पांच लाख साठ हजार रुपये बरामद कर लिए। आरोपियों ने यह भी कबूला कि घटना को अंजाम देकर वे शहर में ही रहे,अंधेरा होने पर बाहर निकल गये। आरोपियों के खिलाफ राजस्थान समेत अन्य प्रांतों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तारी वाली टीम में एसओजी प्रभारी धर्वेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सचिन कुमार झां, विपिन कुमार, शराफत हुसैन, मुकेश कुमार, कांस्टेबल लोकेंद्र कुमार, सचिन कुमार, मनीष कुमार, भूपेंद्र, आजाद, अरविंद कसाना व कुशकांत के अलावा एसएचओ सदर कोतवाली देवेंद्र थामा, एसआई आकाश कुमार, हेड कांस्टेबल मोहम्मद आरिफ व कांस्टेबल निशांत कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *