संवाद सूत्र, मिरहची: स्थानांतरित शाखा प्रबंधक को व्यापारियों ने दी विदाई
भारतीय स्टेट बैंक मिरहची के शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार का प्रमोशन के साथ संसद परिसर स्थित शाखा में स्थानांतरण हो जाने पर शाखा परिसर में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। विदाई समारोह में उपस्थित कस्बा के व्यापारियों ने स्थानांतरित शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार को माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंटकर विदाई दी, वहीं आगरा से स्थानांतरित होकर आये नवागत शाखा प्रबंधक सोनू सिंह का स्वागत किया।
बुधवार की शाम भारतीय स्टेट बैंक मिरहची परिसर में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुये स्थानांतरित शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्होंने बैंक के टर्नओवर को बढ़ाने के लिये हरसंभव प्रयास किया। उनके कार्यकाल में शासन की योजनानुसार पात्र लोगों को ऋण स्वीकृत किये गये, वहीं दिये गये ऋणों की बसूली प्रतिशत भी अच्छा रहा। सपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य ग्रीश यादव ने कहा कि स्थानांतरित शाखा प्रबंधक का व्यवहार मृदु भाषी था, जो लोगों काफी दिनों तक याद रहेगा। विदाई समारोह में नवागत शाखा प्रबंधक सोनू सिंह, सुमित परिहार, जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत, एस. के. गुप्ता, साक्षी जैन, शिवम कुमार, प्रमोद कुमार, कृष्णकांत, बसीम खान, अरविंद कुमार, गार्ड संतोष कुमार, पूरन सिंह आदि गणमान्य और कर्मचारी उपस्थित रहे।