मेधावी छात्रों कै प्रबंधक ने पुरस्कृत कर किया सम्मानित
संवाद सूत्र, मिरहची: शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक का 67 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिता कार्यक्रम के मेधावी छात्रों को प्रबंधक ने पुरस्कृत कर सम्मानित कर उत्साबर्धन किया।
भारतीय स्टेट बैंक का 67 वाँ स्थापना दिवस जहाँ पूरे देश में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया, वहीं स्टेट बैंक मिरहची के शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार ने बैंक के सभी कर्मचारियों के सहयोग से जिन्हैरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर बच्चों के मध्य सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन कराया। सुलेख प्रतियोगिता के प्रतिभागियों की पुस्तिकाओं का सही आंकलन कर प्रबंधक ने प्रतियोगिता के मेधावी प्रतिभागी छात्रों को चॉकलेट वितरण कर बच्चों को स्टेट बैंक अथवा बैंक की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि आज हमारी बैंक का 67 वाँ स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने बच्चों को यह भी बताया कि वर्ष 1955 से पूर्व हमारी बैंक का नाम इम्पीरियल बैंक था। वर्ष 1955 में इम्पीरियल बैंक का नाम बदलकर भारतीय स्टेट बैंक रख दिया गया। तभी से प्रतिवर्ष एक जुलाई को बैंक डे के रूप में मनाया जाता है। अपनी बैंक के बारे में बताया कि आज कार्य करने के बल पर हमारी बैंक देश की नामी बैंकों की श्रंखला में अग्रणी बैंक के रूप में जानी जाती है। प्रतियोगिता के अवसर पर बच्चों को पुरस्कृत करने वालों में क्षेत्रीय प्रबंधक रूपेश भारती, लेखाधिकारी सुमित परिहार, रोकड़ अधिकारी राजवीर सिंह, सहायक साक्षी जैन, सहायक कृष्णकांत, पूरन सिंह, बसीम खान व अरविंद कुमार शामिल थे।
फोटो कैप्सन–बैंक डे के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के मेधावी छात्रों को चॉकलेट वितरण कर उत्साबर्धन करते शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार।