संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी
मिरहची, एटा– उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक बीआरसी सभागार में ब्लाक अध्यक्ष संजय चौहान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षकों ने समस्याओं पर विमर्श कर उनके समाधान की मांग उठाई।

शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष संजय चौहान ने बीईओ मारहरा आनंद द्विवेदी से मांग की कि ब्लाक में चल रहीं न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने के लिये बीपीएड़ डिप्लोमा धारक शिक्षकों की ही ड्यूटी लगाई जाये। उन्होंने 31 मार्च वर्ष 2023 में सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों की पेंशन पत्रावलियों को अभी से पूर्ण कराये जाने की मांग की ताकि उनको सेवानिवृत्त होने के पश्चात अधिकारियों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने बताया कि कतिपय लोगों के द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है। यह घोर निंदनीय है। इस पर अधिकारी संज्ञान लेकर कार्रवाई अमल में लावें। साथ ही ब्लाक में होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता अथवा किसी भी कार्यक्रम के आयोजन में विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठन के अध्यक्ष, मंत्री आदि को पूर्व में लिखित सूचना देकर प्रतिभाग को अवगत करायें। बैठक के पश्चात संगठन के पदाधिकारियों ने चार सूत्रीय समस्याओं से संबंधित ज्ञापन बीईओ मारहरा आनंद द्विवेदी को सोंपा। ज्ञापन देने वालों में संघ के ब्लाक अध्यक्ष संजय चौहान, मंत्री हाकिम सिंह वर्मा, जिला संगठन मंत्री कैलाश सिसोदिया, ब्लाक कोषाध्यक्ष हरवेंद्र कठेरिया, संयुक्त मंत्री क्षेत्रपाल सिंह चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय, महेश तोमर, ग्रीश वर्मा, संतोष लोधी, विक्रम सिंह, मनवीर सिंह आदि संगठन के शिक्षक सदस्य शामिल थे।
फोटो कैप्सन–चार सूत्रीय समस्याओं से संबंधित ज्ञापन बीईओ आनंद द्विवेदी को सोंपते हुये शिक्षक।
