बदायूँ : 25 अगस्त। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के पत्र के क्रम में जिला खेल कार्यालय एवं जिला प्रशासन के समन्वय से स्पोर्टस स्टेडियम बदायूॅ में स्व0 मेजर ध्यान चन्द के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 21 से 29 अगस्त 2023 तक खेल सप्ताह मनाया जा रहा है, स्पोर्टस स्टेडियम बदायूँ में बैडमिन्टन प्रतियोगिता दिनांक 25-08-2023 को आयोजित की गयी।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ एस0पी0वर्मा, एस0डी0एम0 सदर के कर कमलों द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में ओपन पुरूष वर्ग के एकल क्वाटर फाइनल में जगह बनाने वाले खिलाडी निम्नवत् रहे दक्ष, शिव खुराना, अनमोल, राधव, आयन, चिराज, यस, दक्ष ए, एवं पुरूष युगल के क्चाटर फाइनल में निम्नवत् खिलाडियों ने जगह बनाई दक्ष और अनमोल, सौमिया और यस, धैर्य और अजयतान्स, राघव और शयशा, आरिक और आयान, काव्यांश और विवेक, अरूतोन्श और चिराग, दक्ष और शिव खुराना ओपन महिला एकल सनीफाइनल में हुदा खान, शनाया रिछारिया, रिंकी कुमारी एवं अन्नया पी ने प्रवेश किया।

प्रतियोगिता के समय पर अमित रिछारिया क्रीडाधिकारी, नाजिया बेगम उपक्रीडाधिकारी, इकवाल अहमद जिला फुटबाल संघ, राजीव कुमार कोचिस भारोत्तोलन, सैयद आविद अली कोचिस हाकी, शैवर अली खान कोचिस बॉकिसग, तथा स्टेडियम के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *