संजय शर्मा

बदायूं । भगवान परशुराम जयंती समारोह समिति के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक आज भगवान परशुराम ब्राह्मण धर्मशाला में अध्यक्ष कौशलानंद पांडे उर्फ लालन पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में गत वर्षों की भांति आगामी 15 जनवरी को भी खिचड़ी पर्व को सभी वर्गों के लोगों के साथ समरसतापूर्वक बनाने को लेकर चर्चा हुई एवं पदाधिकारियो को दायित्व प्रदान किए गए। सर्व व्यवस्था प्रमुख राहुल चौबे एवं महामंत्री अजय मिश्रा ने बताया कि प्रातः 11:00 बजे से भगवान परशुराम ब्राह्मण धर्मशाला में सभी समाज के लोगो के लिए खिचड़ी सहभोज की व्यवस्था रहेगी।

संगठन प्रवक्ता आयुष भारद्वाज ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का कार्य किया है एवं सभी वर्गो के लिए एक प्रेरणा पुंज के रूप में सर्व समाज को दिशा देने में ब्राह्मणों ने सदैव अपनी खास भूमिका निभाई है और हमें इस परंपरा को आगे बढाने में ऐसे समरसता कार्यक्रम आवश्यक है।

इस दौरान अश्विनी भारद्वाज, राहुल चौबे, अजय कुमार मिश्र, नत्थूलाल पाराशरी, पंकज शर्मा, सुरेंद्र उपाध्याय, कौशलानन्द पांडेय, रजनी मिश्रा, सुमित मिश्रा, गिरीश शर्मा, आयुष भारद्वाज, नरेश शंखधार, नकुल भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *