संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी

ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

मिरहची, एटा– क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित बीडीसी सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र के विकास को कार्य कराये जाने हेतु प्रस्ताव दिये।

क्षेत्र पंचायत की बैठक को संबोधित करते हुये क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा ने कहा कि गांव का कोना कोना विकास की मुख्य धारा से जोड़ने को कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने बैठक में उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों से विकास कार्यों हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में उपस्थित बीडीसी सदस्यों ने हैंडपंप रीबोर, मिट्टी कार्य, चकरोड़ बनवाने, तालाबों का जीर्णोद्धार, इण्टरलॉकिंग कार्य आदि अन्य कार्यों हेतु अपने अपने प्रस्ताव बनाकर दिये। बैठक को संबोधित करते हुये मनरेगा उपायुक्त प्रभुदयाल ने भी सभी सदस्यों को सरकार की मंशा से अवगत कराया। बीडीओ मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि ग्रामीण पंचायतीराज विभाग और ग्राम्य विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया। बैठक का संचालन बीडीओ मनोज शर्मा ने किया। बैठक में संयुक्त बीडीओ यादवेंद्र यादव, एकाउंटेंट जुगेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत सतेंद्र वर्मा, एडीओ कृषि महेंद्र सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, के. पी. सिंह के अलावा रामनिवास लोधी, धीरज कुमार, कमलादेवी, पूनम देवी, आशाराम, लोकेंद्र सिंह, लक्ष्मी देवी, संगीता, पुष्पेंद्र कुमार, आरती, अनुपम देवी, राकेश कुमार, अशोक कुमार, रामदयाल, विमलेश सहित लगभग पांच दर्जन क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित थे।

फोटो कैप्सन–ब्लाक सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक को संबोधित करते हुये क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *