संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी
किसानों की आमंदनी दोगुनी करने को प्रतिबद्ध है सरकार-ब्लाक प्रमुख
मिरहची, एटा: राजकीय बीज भंडार पर नेशनल मिशन अॉन एडबिन अॉयल (अॉयल सीड्स) योजनान्तर्गत क्षेत्रीय किसानों को राई/सरसों एवं तोरिया का के बीज की निशुल्क किट वितरित की गईं। किटों का वितरण करते हुये ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा एवं बीडीओ मनोज कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार किसानों के हित को चिंतन करती है।
ताकि किसानों की आमंदनी दोगुना हो सके। निशुल्क बीज वितरण कार्यक्रम में एडीओ कृषि महेंद्र सिंह, बीटीएम विनोद कुमार, टीएसी जितेंद्र कुमार, लाखन सिंह, बीज भंडार प्रभारी हरिप्रसाद, एटीएम ओमपाल सिंह आदि ने क्रम से किसानों दौलतराम, सुधीर कुमार सिंह, मोहरसिंह, श्यौराज सिंह, विश्नू कुमार, प्रभुदयाल, रामसिंह, किशनवीर, रामप्रकाश, श्यामसुंदर, रामदयाल आदि किसान मौजूद थे।
फोटो कैप्सन–राजकीय बीज भंडार पर सरसों, राई और तोरिया के बीज की निशुल्क किटों का वितरण करते ब्लाक प्रमुख एवं बीडीओ।