संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी

गुरूवार दोपहर ब्लाक प्रमुख मारहरा रवि वर्मा, बीडीओ मनोज कुमार शर्मा ने स्वयं की उपस्थिति में संयुक्त रूप से जनपद शाहजहांपुर को रवाना किया। इस मौके पर बीडीओ मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एन.आर.एल.एम. के तहत उपरोक्त महिलाओं की टीम जनपद शाहजहांपुर में 45 दिनों तक प्रवास कर वहां के ग्रामों में भ्रमणकर वहां की महिलाओं को जागरूक करने का कार्य करेंगी। साथ ही सभी महिलाओं को स्वयं सहायता गठन को प्रोत्साहित भी करेंगीं। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह के गठन से महिलायें स्वाबलंबी बन सकेंगीं। एन.आर.एल.एम. ब्लाक मिशन प्रबंधक परवेज ने बताया कि हमारे ब्लाक की 20 दीदियां चार टोलियों में विभाजित कर शाहजहांपुर भेजी जा रहीं हैं। यह सभी शाहजहांपुर में 45 दिनों तक रूककर वहां की महिलाओं को प्रोत्साहित कर स्वयं सहायता समूहों का गठन कराकर वापस एटा लोटेंगी। इस मौके पर ब्लाक के संयुक्त बीडीओ यादवेंद्र यादव, प्रभारी ए.डी.ओ. आई.एस.बी. संजय यादव, ग्राम पंचायत सचिव धर्मेंद्र गुप्ता, ब्लाक मिशन प्रबंधक एन.आर.एल.एम. परवेज
फोटो कैप्सन–ब्लाक मारहरा में कार्यरत एन.आर.एल.एम. की 20 दीदियों की चार टोलियों को अपनी उपस्थिति में शाहजहांपुर के लिये रवाना करते बीडीओ मनोज कुमार शर्मा।
