*संवाददाता-अभिषेक*

*बदायूँ/यूपी-* जनपद बदायूं के दातागंज से बरेली मार्ग पर स्थित ब्लूमिंग डेल स्कूल का सत्र 2021- 22 की सी बी एस ई द्वारा हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम दिन शुक्रवार को घोषित हुआ है। जिसमें स्कूल में पंजीकृत सभी छात्र छात्राओं को सफलता मिली है स्कूल के ही छात्र प्रियांक अग्निहोत्री ने 10 वीं क्लास में सर्वाधिक 90% 500 में से 450 अंक प्राप्त कर दातागंज विद्यालय को टॉप किया है। वही विराट सोलंकी ने 87.4 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया साथ ही अनुभव यादव को 84.6 प्रतिशत के आधार पर तृतीय स्थान मिला।

बताते चले कि परिणाम आते ही छात्रों के अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई स्कूल प्रबंधक समिति ने सभी मेधावी छात्र छात्राओं सहित उनके अभिभावकों को दिन शनिवार को स्कूल बुलाकर मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी और पढ़ाई में सहयोग देने के लिए सभी छात्र छात्राओं के अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यालय के कक्षा 10 के विषय अध्यापक राहुल एम लालप्रियम वार्षोंय ,के डी पाठक, कीर्ति शर्मा, सचिन तिवारी, शेरसिंह आदि ने सभी छात्र छात्राओं को अपना आशीर्वाद देकर शुभकामनाएं दी साथ ही आगे और बेहतर से बढ़ने को लेकर आवश्यक पढ़ाई से सबंधित टिप्स दिए, बच्चों को सफलता को लेकर विद्यालय की अध्यक्ष पम्मी मेंहदीरत्त्ता ने सभी मेधावी छात्र छात्राओं सहित उनके अभिभावकों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई और कहा कि ब्लूमिंग डेल स्कूल दातागंज बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए प्रयासरत है। आगामी वषों में भी इस तरह का परीक्षा परिणाम यहां के अभिभावकों को देखने को मिलता रहेगा ऐसा मेरा पूरा विश्वास है। प्रधानाचार्य पंकज गुप्ता ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। हमारे संवादाता अभिषेक वर्मा द्वारा वार्ता करने पर प्रियांश अग्निहोत्री ने बताया कि मेरे अच्छे अंक आने का पूरा श्रेय हमारे क्लास टीचर राहुल एम लाल सर को जाता है जिन्होंने मुझे अच्छी शिक्षा दी है। मेरे पिता श्री भूपेंद्र कुमार जो एक किसान है माता श्रीमती रेखा देवी जो एक हाउस वाइफ है मै दातागंज तहसील के गांव पुरैनी जिला बदायूँ का निवासी हूं मैं आगे भविष्य में सीए बनना चाहता हूं सीए बनने के बाद मैं अपना अपने माता-पिता स्कूल का नाम रोशन करना चाहता हूं। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विराट सोलंकी ने वताया कि मेरे पिता का नाम श्री कृष्ण वीर सोलंकी है जो एक बिजनेसमैन है। मैं दातागंज का निवासी हूं मैं आगे और अच्छे से पढ़ाई कर के अपने माता पिता सहित अपने परम आदरणीय गुरु शिक्षक श्री के.डी पाठक का नाम रोशन करना चाहता हूं। मैं भविष्य में डॉक्टर बनना चाहता हूं। वही तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अनुभव ने बताया कि मेरे पिता श्री कैलाश यादव कृषि का कार्य करते हैं मेरी माता श्रीमती कमलेश है। मैं दातागंज तहसील के रम्पुरा खुर्द का निवासी हूं। मैंने इस बार द्वितीय स्थान प्राप्त किया है आगे भविष्य में मैं पहला स्थान प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा साथ ही मैं अपने परम आदरणीय गुरु प्रियम सर सहित अपने माता पिता को आभार प्रकट करता हूं कि उनके नेतृत्व में मुझे ब्लूमिंग डेल स्कूल दातागंज में अच्छी शिक्षा मिल रही है। मैं भविष्य में आगे आईआईटी बीकॉम इंजीनियरिंग कर अपने परिवार का सपना पूरा करुगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *