संजय शर्मा

खेलकूद से ही सर्वागीण विकास संभव तरूण कुमार

बदायूं । ब्लॉक जगत की मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ आज संविलियन विद्यालय जगत खंड शिक्षा अधिकारी जगत तरुण कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में जगत की उपासना प्रथम एवं खरखौली खुर्द की छवि द्वितीय, 100 मीटर में जगत की उपासना प्रथम बीबीपुर की प्रिया द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में दौरी की अंशिका प्रथम जगत के अंशिका द्वितीय स्थान पर रही।

400 मीटर दौड़ में दोरी की अंशिका प्रथम, जगत की अमायर द्वितीय रही। लंबी कूद में दोरी की अंशिका प्रथम व उनोला की लक्ष्मी द्वितीय रही। खो -खो में जगत की सुनीता एंड पार्टी ने कथरा की प्रियांशी एंड पार्टी को शिकस्त दी।

वही कबड्डी में जगत की पार्टी विजेता वही जखेली की पार्टी उपविजेता रही।

सुलेख प्रतियोगिता में उझौली की उन्नति प्रथम, दोरी के जतिन शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे । उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में कबड्डी में इकरी की सुमियाला एंड पार्टी विजेता रही वही उतरना की फरहा एंड पार्टी उपविजेता रही।

गोला फेक मे बीबीपुर कि प्रियांशी प्रथम रिजवाना द्वितीय एवं आमगांव की अनीता तृतीय स्थान पर रही

चक्का फेक में बीबीपुर की प्रियांशी प्रथम आम गांव की अनीता द्वितीय स्थान पर रही। लम्बी कूद मे उतरना की फरहा प्रथम, जगत की करीना द्वितीय, व दौरी की रश्मि तृतीय स्थान पर रही।

ऊंची कूद में किसरुआ की प्रियांशी प्रथम व कथरा की माया द्वितीय स्थान पर रही।

100 मीटर व 200 मीटर दौड़ में मोहम्मद नगर सुलरा की नेहा प्रथम वही उत्तरना की फरहा द्वितीय व 200 मीटर में करीना द्वितीय रही।

400 मीटर दौड़ में उतरना की फरहा प्रथम, गुलडि़या की सोनी द्वितीय स्थान पर रही। 600 मीटर दौड़ में जगत की करीना प्रथम दौरी की शिवानी द्वितीय स्थान पर रही।

सुलेख प्रतियोगिता में उनौला की रजनी प्रथम, बीबीपुर के जयपाल यादव द्वितीय स्थान पर रहे।

बैडमिंटन प्रतियोगिता में उतरना की फरहा प्रथम वहीं की अंजली द्वितीय स्थान पर रही।

वही उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में खो-खो में न्याय पंचायत ईकरी की जगत की अशोक एंड पार्टी प्रथम, कथरा खगेई की आकाश एंड पार्टी द्वितीय स्थान पर रही।

गोला फेक में उनौला के अंशुल प्रथम व जगत के राकेश द्वितीय स्थान पर रहे। चक्का फेंक में उनौला के अंशुल प्रथम व आम गांव के विकास द्वितीय स्थान पर रहे।

100 मीटर दौड़ मैं जगत के मुकेश प्रथम व उनौला के अंशुल् द्वितीय स्थान पर रहे। 200 मीटर मे जगत के मुकेश प्रथम व रवि द्वितीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में जगत के अमन प्रथम व जगत के रवि द्वितीय स्थान पर रहे। 600 मीटर दौड़ में जगत के अमन प्रथम दौरी के सचिव द्वितीय स्थान पर रहे।

*लंबी कूद में जखेली के अनूप प्रथम व उनौला के अभिषेक दूसरे स्थान पर रहे ।

बैडमिंटन सिंगल्स में किसरुआ के सौरभ प्रथम और दौरी के सोलंकी दूसरे स्थान पर रहे।

वही प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में कबड्डी में जगत की टीम विजेता एवं म्होरा की टीम उपविजेता बनी। वहीं खो खो में जगत की टीम ने उनौला की सहदेव एंड पार्टी को शिकस्त दी!।

50 मीटर दौड़ में जगत के अवनेश प्रथम, गिरधरपुर के शोभित द्वितीय 100 मीटर में गिरधरपुर के शोभित प्रथम व जगत के अवनेस द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में जगत के अवनेश प्रथम व सत्यपाल द्वितीय रहे। 400 मीटर दौड़ में जगत के सत्यपाल प्रथम व कमालपुर के कृषि प्रथम द्वितीय स्थान पर रहे।

*लंबी कूद में गिरधरपुर के शोभित प्रथम व जगत के प्रदीप द्वितीय स्थान पर रहे।

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार ने कहा कि छात्रों द्वारा पूर्ण लग्न एवं मनोयोग से शैक्षिक एवं खेलकूद स्पर्धाओं में प्रतिभाग करने से ही उसका सर्वांगीण विकास सम्भव है। जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि प्रत्येक छात्र का दायित्व है कि अपने गुरुजनों का सम्मान कर देश का एक अच्छा नागरिक बनकर निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करे।

इस मौके पर जिला पीटीआई रामदास यादव, ब्लॉक पीटीआई सुरजीत सिंह, पूर्व एबीआरसीसी सुभाष चंद्र, डॉ0 पंकज शर्मा, आफाक अहमद, अरुण सक्सेना, आयुष भारद्वाज, निर्भान सिंह यादव, विजय शर्मा, वीना राठौर, प्रीति राठोर, सूर्यकांत, रामौतार, सतवीर, दीपेश, अमित, सूर्य प्रताप, देवेन्द्र, अतुल यादव, अंजली, आरती नीतू आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *