सम्भल: आपको बताते चलें यह पूरा मामला ब्लॉक पंवासा के गांव कैलमूडी का है
स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों ने भी किया प्रदर्शन
ग्रामीणों का आरोप है कि यहां पर सफाई कर्मचारी तैनात है लेकिन 1 साल से नहीं आता है और गंदगी के अंबाल लग रहे हैं और जलभराव से लोग परेशान हैं जिससे बच्चे बीमारी का खतरा बन रहे हैं स्कूल के प्रधानाचार्य विकास कुमार ने आरोप लगाया है कि इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से इसकी शिकायत की और वी डी ओ पंवासा एसडीएम संभल से भी शिकायत की थी लेकिन अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई यहां पर गंदगी होने के कारण बच्चे फिसल कर गिर जाते हैं और हमें अपनी मोटरसाइकिल दूर खड़ी करनी पड़ रही है स्कूल में लाने के लिए रास्ता खराब है पानी जलभराव है
कैलमूडी निवासी श्रीमती रेशम का आरोप है यहा पर स्कूल जाने वाले बच्चे फिसल कर गिर रहे हैं
उनकी ड्रेस खराब हो जाती है और बीमारी का खतरा बढ़ता चला जा रहा है आइए सुनते हैं ग्रामीणों का क्या कहना है