बदायूं बगरैन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव हाजी नुसरत अली के आवास पर 112 बिसौली विधानसभा के चारों ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक वजीरगंज के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, ब्लॉक बिसौली के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ,ब्लॉक आसफपुर के अध्यक्ष नरेश पाल सिंह और ब्लॉक इस्लामनगर के अध्यक्ष हरप्रसाद शर्मा एवं ब्लॉक पदाधिकारियों की एक बैठक समीक्षा बैठक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह के द्वारा ली गई ।
बैठक में हाथ से जोड़ो हाथ कार्यक्रम के अंतर्गत चारों ब्लॉकों में किन-किन ग्रामों में किन-किन पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराया गया उसके बारे में जिला अध्यक्ष ने जानकारी ली जो कि दिनांक 24 मार्च 2023 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खावरी द्वारा बदायूं जनपद से 112 विधानसभा के चारों ब्लॉक अध्यक्षों को बुलाकर एवं ब्लॉक एवं बिसौली विधानसभा के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठकर हाथ से जोड़ो हाथ कार्यक्रम के अंतर्गत समीक्षा करेंगे ।ज्ञातव्य हो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 26 जनवरी से 26 मार्च 2023 तक हाथ से जोड़ो हाथ कार्यक्रम के अंतर्गत कांग्रेस जनों को प्रत्येक ब्लॉक में न्याय पंचायत में ग्रामों में राहुल गांधी जी के पत्र लोगों को बांटने थे बदायूं जनपद में सभी 15 ब्लाकों पर सभी 126 न्याय पंचायत के लगभग 478 ग्रामों में कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा 2 माह के अंदर यह कार्यक्रम संपन्न कराया गया है ,दिनांक 26 मार्च को बदायूं शहर में हाथ से जोड़ों हाथ कार्यक्रम के अंतर्गत शहर में राहुल जी के पत्र बाटकर समापन किया जाएगा यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने दी। बैठक के बाद बगरैन में सभी कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार जाकर हाजी नुसरत अली के नेतृत्व में राहुल जी के पत्र बांटे तथा पैदल मार्च करते हुए हाथ से जोड़ो हाथ राहुल जी के साथ नारों के साथ लोगों को कांग्रेस की नीतियों के बारे में बंद कराया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ राम रतन पटेल, लोकपाल सिंह , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास हुसैन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वजीरगंज के महामंत्री उमेश शर्मा ने भी बैठक में अपने विचार रखें इस अवसर पर खुर्शीद अहमद, इब्ने अली आबिद अली, सुखपाल सिंह, जोगिंदर सिंह रामनाथ सिंह ,दिनेश कुमार ,शराफत भाई , मोहसिन खान, रविंद्र कुमार आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।