ईंटों (जालौन)-
ब्लाक संसाधन केंद्र (बीआरसी) माधौगढ़ में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन सेठ गोविन्ददास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी नेत्रपाल सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में ब्लॉक क्षेत्र के कंपोजिट व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बालक, बालिकाओं द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताएं ब्लॉक स्तर पर होती रहनी चाहिए। जिससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है|
खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया इस प्रतियोगिता के द्वारा बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी। इस प्रतियोगिता की जिम्मेदारी एआरपी हरिओम कौशिक को मुख्य रूप से दी गई थी, जिसमें कई विद्यालयों से प्रश्न पत्र का निर्माण करवा कर उसे एक पेपर के रूप में बनाना व परीक्षा का संचालन सही ढंग से करवाने के लिए बच्चों को बैठने की व्यवस्था से लेकर कक्ष निरीक्षक की व्यवस्था भी की गई। परीक्षा उपरांत सभी बच्चों को लंच पैकेट वितरित किए गए|ए. आर. पी.हरिओम कौशिक ने बताया परीक्षा में ब्लॉक के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय के कुल 240 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया|इस प्रतियोगिता में सुरेंद्र परिहार, पवन बाजपेयी, योगेंद्र सेंगर, अमित यागिक,दीपक दाँतरे, अंकुश चावला सहित अनेक शिक्षकों की सहयोगात्मक भूमिका रही।