बदायूं । जनपद के विभिन्न विकास क्षेत्रों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम 2022 के अंतर्गत आज विकास क्षेत्र जगत के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों हेतु ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज का आयोजन लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल कुलचौरा मे किया गया।

जिसमें विकास क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों से 3-3 छात्रों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय दौरी से कक्षा आठ के छात्र गौरव शर्मा प्रथम, कक्षा 7 के छात्र हर्षित द्वितीय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मईबुचन के सुमित कुमार तृतीय स्थान पर रहे।

इस दौरान नोडल प्रभारी उमेश गंगवार, डायट प्राचार्य कमलेश कुमार ओझा, डायट प्रवक्ता अमित शर्मा, बी0ई0 ओ0 जगत तरुण कुमार, एआरपी राजीव कुमार, मुकेश कुमार, पूर्व डॉ0 पंकज पाठक, सुभाष चंद्र, हर नंदन सिंह, मधु यादव अरुण यादव, जुनैद यूनुस, धर्मेंद्र कुमार, आयुष भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *