बदायूँ : ब्लॉक संसाधन केंद्र हजरतगंज, विकास क्षेत्र उझानी में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के क्रम में किया गया।जिसमें विकास क्षेत्र उझानी के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा आठ के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
संगोष्ठी में छात्रों द्वारा श्री अन्न एक मूल्यवर्धित पौष्टिक आहार अथवा भ्रांति आहार विषय पर लिखित परीक्षा और चार्ट के माध्यम से अपना प्रस्तुतिकरण दिया। उक्त परीक्षा में उच्च प्राथमिक विद्यालय देहमूं की छात्रा योगेंद्री ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
संगोष्ठी में विमला हरिभगवान अग्रवाल इंटर कॉलेज उझानी की जीव विज्ञान प्रवक्ता मीनाक्षी सक्सेना, और राजवीर सिंह ए आर पी उझानी निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आमिर फारूक ए आर पी द्वारा किया गया। संचालक द्वारा बताया गया ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त छात्र जनपद स्तर पर आठ अगस्त को पार्वती आर्य कन्या इंटर कॉलेज, बदायूं में होने वाली संगोष्ठी में प्रतिभाग करेगा।