संजय शर्मा
बदायूं । भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह को जिले भर की समस्याओं को लेकर कई ज्ञापन और शिकायती पत्र दिए मालवीय आवास गृह में मासिक पंचायत के लिए जिलेभर से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकत्र होना सुबह से ही शुरू हो गए बिसौली तहसील दातागंज तहसील बदायूं तहसील बिल्सी तहसील के तमाम ब्लाकों के ब्लॉक अध्यक्ष तहसील अध्यक्ष एकत्र हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामाशंकर शंख धार पहली बार नियुक्ति होने के बाद जिले की मासिक पंचायत में पहुंचे जिले भर के लोगों ने उनका जोरदार खैर मकदम किया
इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा जिले में सूखा जैसे हालात हैं बरेली मंडल के चारों जिले इस समय बुरे दौर से गुजर रहे हैं किसानों का कर्ज माफी किया जाना चाहिए तथा बगैर ब्याज के कर्जा दिया जाना चाहिए इस समय बेमौसम बरसात ने भी किसानों की फसलों को तबाह कर दिया है इस अवसर पर बरेली मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा बिल्सी तहसील के उघैती बिजली घर को विस्तार को लेकर 22 सितंबर की महापंचायत की तैयारी की जा रही है इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर जोगेंद्र सिंह वह वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह ने कहा 27 सितंबर के लिए मंडलीय बरेली में पंचायत में जिले की तमाम समस्याओं को उठाया जाएगा मालवी आवास की पंचायत में सदर तहसील अध्यक्ष माता निधन पर शोक सभा की गई उसके बाद सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता के घर पर गए शोक संवेदनाएं व्यक्त की और परिवारजनों को ढांढस वंधाया इस अवसर पर श्याम पाल आर्य राजेंद्र पाठक म्याऊं राम कुमार शर्मा कृष्ण अवतार शाक्य जोगेंद्र सिंह सुखपाल सिंह राजेश कुमार सिंह नत्थू लाल वर्मा बाबू का रईस अहमद ठाकुर अजय पाल सिंह अर्जुन सिंह सोमवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।