संजय शर्मा

मुख्य मांग होगी ट्रैक्टर ट्राली पर से जा रहे किसानों से पाबंदी हटाने की मांग

बदायूं । भारतीय किसान यूनियन ने 31 अक्टूबर के राष्ट्रीय आव्हान पर ट्रैक्टर ट्राली की पाबंदी हटाने के लिए बा बिन मौसम बरसात में किसानों को राहत पैकेज कर्जा की वसूली पर रोक लगाने के लिए विद्युत उत्पीड़न रोकने के लिए कई मांगों को लेकर कल जिला मुख्यालय पर जिला अधिकारी को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा कैंप कार्यालय चित्रांश नगर में बरेली मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना कल की तैयारी के लिए पदाधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक कर रहे थे उन्होंने कहा बदायूं में मिनी कुंभ मेला ककोड़ा पावन तीर्थ स्थान गंगा मैया पर लगता है किसान गंगा मैया का स्नान अपने ट्रैक्टर ट्रालियों बैठकर करता है

अब किसानों का यातायात का सबसे बड़ा संसाधन ट्रैक्टर ट्राली हैं इसकी पाबंदी पर अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने कोई भी मोर्चा नहीं खोला है और ना ही कोई आवाज निकाली है परंतु भारतीय किसान यूनियन इस पर चुप होकर नहीं बैठेगी पहले भी आव्हान कर चुके हैं योगी सरकार के ऐसे फरमान पर किसी तरीके से अमल नहीं किया जा सकता ऐसे कानून को हर हालत में तोड़ा जाएगा इसका सिलसिला भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने अपने गांव सिसौली जो किसानों की राजधानी है उससे लेकर शामली तक हजारों ट्रैक्टर की रैली निकालकर शुरुआत कर दी है अब बदायूं में इसकी शुरुआत मेला ककोड़ा पर की जाएगी इसके लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के लिए न्योता भेजा जा रहा है कि वह बदायूं में मेला ककोड़ा से पूर्व में कोई तारीख दें अन्यथा भारतीय किसान यूनियन टिकट खुद अपने बलबूते के सहारे बदायूं जिले में ट्रैक्टर रैली को निकालकर योगी सरकार के काले कानून को विरोध करेगी इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन बरेली मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा जिले में सिर्फ भारतीय किसान यूनियन टिकैत ही ऐसे कार्यक्रमों को अंजाम देने में मजबूत है इसके लिए प्रशासन हल्के में ना लें क्योंकि बदायूं में बड़ी लाइन का आंदोलन हो गंगा आंदोलन हो जिले में जितने भी बड़े आंदोलन किए गए हैं वह टिकैत संगठन द्वारा ही किए गए हैं अगर ट्रैक्टर रैली को रोकने का प्रयास किया गया तो पूरी तरह से संगठन टकराव की स्थिति में आने से पीछे नहीं हटे गा वह हर हालत में इस आंदोलन के लिए सफल करेगा उन्होंने कहा जिले में सभी किसानों से आव्हान किया जाता है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कल 31 अक्टूबर के लिए मालवीय आवास ग्रह पर आए ट्रैक्टर रैली को अंजाम देने के लिए भी कल ही रणनीति तैयार की जाएगी भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष रामाशंकर शंख धार कल बदायूं आएंगे और मालवीय आवास गृह में मेला ककोड़ा से पहले रैली के आयोजन की रणनीति तय करने में अपने कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करेंगे भारतीय किसान यूनियन के नगर अध्यक्ष हारून गौश नगर उपाध्यक्ष सतीश साहू जिला प्रवक्ता नरेंद्र कुमार सक्सेना मैकूलाल कश्यप प्रमोद कुमार सक्सेना आज मीटिंग में रणनीति तय करने में मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *