संजय शर्मा
बदायूं । राष्ट्रीय आव्हान पर गणतंत्र परेड में सैकड़ों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन की ट्रैक्टर सैकड़ों की संख्या में एआरटीओ कार्यालय से इस्लामिया इंटर कॉलेज तक परेड की जिसकी अगुवाई मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह जिला अध्यक्ष रामाशंकर शंकर धार जिला प्रभारी झाझन सिंह युवा जिलाध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव महिपाल सिंह यादव पप्पू सैफी इरफान खान कि कुशल नेतृत्व में आज निकाली गई परेड को रोकने के लिए बड़ी जारत पर सिटी श्री आलोक मिश्रा भारी फोर्स लेकर रोकने का नाकाम प्रयास किया
भारतीय किसान यूनियन के लोग अड़ गए पुलिस प्रशासन से तीखी नोकझोंक हुई सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर देखकर प्रशासन की हाथ पैर फूल गए सीओ सिटी से मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना बा जिला अध्यक्ष रामाशंकर शंकर धार से तीखी नोकझोंक हुई उन लोगों ने कहा यह कैसा संविधान है किसान अपना ट्रैक्टर शहर में नहीं निकाल सकता यह किस तरह की आजादी है आजाद मुल्क में किसानों की पाबंदी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे आज पूरे देश भर में ट्रैक्टर से किसान अपनी परेड निकाल रहा है हरियाणा जींद में चौधरी राकेश टिकैत के कुशल नेतृत्व में लाखों ट्रैक्टर से ट्रैक्टर परेड की जा रही है बदायूं में प्रशासन कम ताकत में किसानों का जलजला दिखाई दे रहा था किसान उग्र तेवर में था किसानों द्वारा कई बार पुलिस से नोकझोंक कर रहा था उसका मेन मकसद था किसान की ताकत का एहसास कराना उन्होंने आज महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधन का ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा एक अलग ज्ञापन सिरसोली से गुनौर वाजिदपुर तक संपर्क मार्गो डामर कराने की मांग रखी इस्लामिया कॉलेज पर एडीएम प्रशासन विजय सिंह बा एसपी सिटी सीओ सिटी �