संजय शर्मा

बदायूं । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय आवाहन पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम संबोधन ज्ञापन जिलाधिकारी को दीया जाना निर्धारित था परंतु जिला अधिकारी कार्यालय में ना होने के कारण भारतीय किसान यूनियन जिलाधिकारी से खफा दिखाई दी और सभी कार्यकर्ता जिला अधिकारी कार्यालय में उनके कार्यालय के आगे बैठकर पंचायत करने लगे जिला प्रशासन के हाथ पैर फुले आनन-फानन में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने ज्ञापन लेकर किसानों को शांत किया उल्लेखनीय रहे राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत निर्धारित तिथि 31 अक्टूबर को देशभर में सभी जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा ज्ञापन दिया जाना सुनिश्चित किया गया था इसी को मद्देनजर रखते हुए आज मालवीय आवास गृह सैकड़ों की संख्या में हरी टोपी धारी एकत्र हुए इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने संबोधित करते हुए कहा प्रदेश और देश की सरकार किसानों का रवैया किसानों के प्रति अच्छा नहीं है किसानों के खात्मे पर तुली हुई हैं केंद्र व प्रदेश सरकार शुगर अमेंडमेंट एक्टमें गन्ने का भुगतान 14 दिन का प्रावधान है फिर यह डिजिटल गन्ना एकट कैसा गन्ने का भुगतान नहीं दे रही हैं

चीनी मिलें गन्ने का रेट महंगाई को देखते हुए ₹450 प्रति कुंतल भाव घोषित करना चाहिए धान की खरीद सुचारू रूप से की जानी चाहिए प्याली जलाने वाले कानून को खत्म करना चाहिए ताकि किसानों का शोषण ना हो सके किसानों पर आवारा पशुओं को बचाने के लिए अपनी खेती में कटीले तार की रोक हटानी चाहिए तथा किसानों के लिए राहत देने के लिए आवारा पशुओं के लिए सरकार को खुद पकड़वा कर उनकी खेती की सुरक्षा की व्यवस्था की जानी चाहिए किसानों के लिए सिंचाई बिजली मुफ्त वादे को पूरा किया जाए बिजली समस्या उन्हें पूर्णता हल किया जाए ट्रैक्टर ट्राली पर 10,000 लगाए गए जुर्माना कार्रवाई को तत्काल किसान हित में वापस किया जाए तथा उस कानून को निरस्त किया जाए जीएम सरसों देश व प्रदेश में पूर्ण तरीका से प्रतिबंधित की जानी चाहिए जीएम सरसों खेती फसलों के पर्यावरण और मनुष्य जीवन के लिए सभी नुकसानदायक हैं रवि बुवाईके लिए डीएपी एनपीए की व्यवस्था सुचारू रूप से की जानी चाहिए प्रदेश में बेमौसम बरसात ने किसानों को बर्बाद कर दिया है सभी तरह के कर्जा पर वसूली पर रोक लगाई जानी चाहिए तथा किसानों के कर्ज माफ किया जाना चाहिए किसानों के लिए बीमा कंपनियों से उनके नुकसान की भरपाई कराई जानी चाहिए पशुओं में लंमपी वायरस की बीमारी के कारण किसानों के सैकड़ों पशु मर रहे हैं जिससे दूध उत्पादन में भी फर्क पड़ रहा है लमपी मरे हुए पशुओं का मुआवजा किसानों को दिया जाना चाहिए यह ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम संबोधन जिला अधिकारी बदायूं को सौंपा जाना चाहिए था परंतु जिला अधिकारी कार्यालय में नहीं मिली इससे भारतीय किसान यूनियन के सभी पदाधिकारी भड़क उठे उन्होंने कहा किसानों की समस्याओं के लिए जिला प्रशासन भी नहीं सुन रहा है जिलाधिकारी उनकी समस्याओं का निराकरण कराने में कभी भी किसानों से बात नहीं करती हैं और ना ही कार्यालय में बैठती हैं इससे खफा भारतीय किसानों के कार्यकर्ता ने जिला अधिकारी कार्यालय के आगे बैठकर पंचायत करना शुरू कर दी पंचायत को मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा इस समय जिले में किसान गेहूं की बुवाई के लिए डीएपी खाद के लिए ब्लैक में खरीद रहा है डीएपी खाद 1700 प्रति कट्टा मिल रहा है जिला प्रशासन डीएपी खाद उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हो रहा है उन्होंने कहा जिले में जितनी भी समस्याएं हैं उनका कोई भी निराकरण नहीं किया जा रहा है जिले में भू माफिया पूरी तरीके से काबिज हैं सरकारी जमीनों पर भी भू माफिया कब्जा किए हुए हैं जब योगी सरकार बड़े ही बड़े-बड़े बयान देकर माफियाओं को खत्म की बात करती है तो फिर बदायूं जिले में भू माफिया किस तरीके से काबिज हैं श्री सक्सेना ने कहा ट्रैक्टरों पर जिस तरह पाबंदी लगाकर 10000 का जुर्माना किसानों पर लगाने का फरमान उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी ने सुनाया है ऐसे फरमान के लिए किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा बदायूं में शीघ्र ही ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर किसान जुलूस निकालेंगे और इस कानून काकिसान खुलकर विरोध करेंगे इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा जिला अधिकारी कार्यालय में नहीं बैठती हैं किसान अपनी समस्याओं का निराकरण कैसे कराएं किसानों की बात जिला अधिकारी नहीं सुनती हैं आज एक पत्र उन्होंने जिलाधिकारी के लिए प्रेरित करते हुए कहा जिला अधिकारी हमारी समस्याओं के लिए सुने अन्यथा जिला अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलकर उनका विरोध किया जाएगा चौधरी सौदान सिंह ने कहा विद्युत विभाग डटकर भ्रष्टाचार कर रहा है किसानों के छे छे महीने से बिजली के खंभे टूटे हुए पड़े हैं परंतु उन को सही नहीं किया गया है यह दुर्भाग्य की बात है इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह ने कहा किसानों की समस्याओं का निराकर ना होना उनकी बात को ना सुनना जिला प्रशासन कि यह कमियां बहुत दिनों से देखी जा रही हैं हम लोग बड़े ही शांतिपूर्वक तरीके से आंदोलन करते आए हैं परंतु अब जिले में बड़े आंदोलन की जरूरत है इसके लिए उन्होंने किसानों से आवान किया है कि वह शीघ्र तैयार रहें गेहूं की बुवाई के बाद बदायूं मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस अवसर पर जिला प्रवक्ता नरेंद्र कुमार सक्सेना जिले के वरिष्ठ नेता कृष्णपाल मौर्य दातागंज तहसील अध्यक्ष रामपाल मौर्य साबिर हुसैन नगर उपाध्यक्ष सतीश चंद्र साहू शंकरलाल उमाशंकर पप्पू सैफी आरिफ गाजी मैकूलाल कश्यप भूरे लाल शर्मा सुरेश चंद्र शाक्य ओमेंद्र सिंह डालचंद रमेश राम सिंह जसवीर सिंह कल्याण सिंह राठौर राम बहादुर शिव देवी आदि लोग मौजूद रहे जिला अधिकारी कार्यालय पर आज घंटों देते रहे भारतीय किसानी के कार्यकर्ता आज भारतीय किसान यूनियन अपने तेवर में दिखाई दी पुराने तेवर पुराने पदाधिकारी आज उनका जिला अधिकारी के खिलाफ काफी उग्र तेवर थे भारतीय किसान यूनियन अब जिला प्रशासन से दो-दो हाथ करने के लिए रणनीति तैयार कर चुके हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *