कोंच(जालौन):-पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर दी श्रद्धांजलि
भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में किसानों के अलावा अन्य नागरिकों की समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया और उनके निराकरण की मांग शासन प्रशासन से की गई। पंचायत खत्म होने पर वहां पहुंचे एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को मांग पत्र देकर भारतीय किसान यूनियन ने कहा, बारिश में गिरे घरों का सर्वे कराकर पीड़ितों को समुचित मुआवजा दिया जाए।
रामसिंह निरंजन पचीपुरा कलां की अध्यक्षता में गल्ला मंडी में आयोजित मासिक पंचायत में समस्याओं पर हुई चर्चा के बाद निकल कर आए लब्बोलुआब में यूनियन ने मांग की कि अतिवृष्टि के कारण तमाम गांवों में पानी भरा हुआ है। दबंगों ने नालियों पर कब्जा कर रखा है लिहाजा पुलिस बल के साथ नालियां खुलवाई जाएं। तहसील में ज्यादातर बिजली लाइनें जर्जर हैं, उरई, जालौन व क्योलारी फीडर की लाइनें बदलवाई जाएं। तहसील क्षेत्र की सभी गौशालाओं को संचालित कराया जाए ताकि धान आदि की बची खुची फसल किसान सहेज कर घर ला सके। सभी सरकारी व सहकारी क्रय केंद्रों पर खाद बीज समय से उपलब्ध कराया जाए। लंपी वायरस की रोकथाम और बीमार पशुओं के इलाज का समुचित प्रबंध कराया जाए। अंत में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन, चतुर सिंह पटेल, डॉ. पीडी निरंजन, रामप्रताप आदि तमाम किसान मौजूद रहे।