बदायूँ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चलाए जा रहे भाजपा के सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज जिले भर में भाजपाइयों ने अमृत सरोवर पर श्रमदान करके स्वच्छता अभियान चलाया।

केंद्रीय राज्यमंत्री बी एल वर्मा ने देहमू अमृत सरोवर पर श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया।

राज्यमंत्री बी एल वर्मा ने कहा अमृत सरोवर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है अमृत सरोवर के निर्माण हो जाने से ग्रामवासियों को गर्मी के समय में भूजल स्तर को बनाए रखने में सहायता मिलेगी और अमृत सरोवर के निर्माण से गांव की सुंदरता भी बढ़ेगी।

 

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने डहरपुर कलां में अमृत सरोवर पर श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया और कहा अमृत सरोवर योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चला कर हम सबके भविष्य की चिंता की है। आज अमृत सरोवर के निर्माण भविष्य में हम सबको और हमारी पीढ़ी को लाभदायक साबित होंगे। उन्होंने ग्रामवासियों से अमृत सरोवर निर्माण में अपना अपना श्रमदान करने का आह्वान किया।

 

प्रदेश मंत्री डीपी भारती ने रिसौली पूर्व विधायक कुशाग्र सागर ने आसफपुर पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने कादरचौक आरएस पाल ने असरासी चेयरमैन दीपमाला गोयल ने मंशानगला चेयरमैन सैनरा वैश्य ने टिकरा ललोमई धीरज सक्सेना ने सुखौरा अतेंद्र विक्रम सिंह ने आजमपुर दिनेश कुमार सिंह ने दलेलनगर राणा प्रताप सिंह धर्मपुर सुधीर श्रीवास्तव ने फुलासी विश्वजीत गुप्ता ने औरंगाबाद खालसा रविन्द्र सिंह ने कलौरा शिशुपाल शाक्य ने सतेती सुभाष चन्द्र गुप्ता ने वजीरपुर आशीष शाक्य ने सहसपुर समेत तमाम पदाधिकारियों ने जगह जगह अमृत सरोवर पर जाकर श्रमदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *