फर्रूखाबाद:
आज जनपद में प्रत्येक ‘बूथ पर बैठक कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी का 44वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया, इसी कृम में श्री रघुनाथ आश्रम किता नगला में बूथ संख्या 262 मत देय स्थल इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय राजेपुर सराय मेदा के सन्दर्भ में पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुँचे मण्डल अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह को उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर श्रीराम भक्त मोहम्मद मलिक सिद्धीकी ने उन्हें उनके जन्म दिन की बधाई दी और साल उडाकर सम्मानित किया इससे पूर्व श्री रघुनाथ आश्रम में भक्त शिरोमणि हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया इस अवसर पर , भारत चन्द वर्मा मो आसिम मो नौशाद मो जीशान क्षेत्र पंचायत सदस्य चांद बाबू और क्षेत्र पंचायत सदस्य पुत्र गुलाम नवी सहित
केंद्र अल्पकालीन विस्तारक बन्धु व सेक्टर संयोजकों का रहना हुआ ।