बदायूँ : भाजपा छह अप्रैल को पार्टी का 43वां स्थापना दिवस मनाएगी। पार्टी ने छह अप्रैल से बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक सप्ताह भर चलने वाले सामाजिक समरसता अभियान की योजना बनाई है। इस मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी भाजपा नेताओं को संबोधित करेंगे।

भाजपा छह अप्रैल को पार्टी का 43वां स्थापना दिवस मनाएगी, पार्टी ने 6 अप्रैल से बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक सप्ताह भर चलने वाले सामाजिक न्याय सप्ताह अभियान के कार्यक्रम की योजना बैठक हुई। इस मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने बताया भाजपा अपने 43वें स्थापना दिवस को 06 अप्रैल से लेकर भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक सामाजिक न्याय सप्ताह के रूप में मनाएगी, इस दौरान रोजाना कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा संगठन की योजनानुसार सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चिति करनी है।

पार्टी के स्थापना दिवस 06 अप्रैल को कार्यकर्ता अपने- अपने बूथ अध्यक्ष के निवास पर बूथ समिति व पन्ना प्रमुखों के साथ सुबह नौ बजे एकत्र होकर पार्टी का ध्वज लगाएंगे, बूथ पर ही सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को वर्चुअल माध्यम से सुनेंगे और विकास यात्रा पर चर्चा की जाएगी। 07 अप्रैल को युवा मोर्चा की और से जिला व मंडल स्तर पर चिकित्सा शिविर, सहभोज व स्वच्छता कार्यक्रम होंगे। 08 अप्रैल को अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से अनुसूचित जाति बाहुल्य व मलिन बस्तियों के क्षेत्रों में युवाओं को आत्मनिर्भर करने को सम्मेलन होंगे। 09 अप्रैल किसान मोर्चा द्वारा नदियों के किनारे के गांव व मंडल स्तर पर पैदल मार्च कर प्राकृतिक खेती और शहरी क्षेत्र में श्रीअन्न (मोटा अनाज) को लेकर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। 10 अप्रैल महिला मोर्चा द्वारा अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ मलिन बस्ती में जिला स्तर पर सहभोज करेगा। 11 अप्रैल पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा जिला स्तर पर महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर उनकी प्रतिमा एवं चित्र पर पुष्पार्चन कर उनके विचारों एवं समाज सुधार के लिए किए गए कार्यों को लेकर संगोष्ठी होगी व वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान समारोह भी आयोजित किए जाएंगे। 12 अप्रैल पार्टी कार्यकर्ता सभी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत में प्रत्येक वार्ड पर स्वच्छता अभियान चलाएंगे। 13 अप्रैल पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मंडल स्तर पर पौधारोपण एवं जलाशयों की सफाई का अभियान चलेगा। 14 अप्रैल को पार्टी कार्यकर्ता व अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पार्चन व जिला स्तर पर संगोष्ठी व बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

इन सभी प्रस्तावित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, चेयरमैन, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, सभासद, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य संगठन के प्रदेश, क्षेत्र, जिला पदाधिकारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ, विभाग सहित सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे।

सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय मॉनिटरिंग टीम बनाई गई है, जिसमें जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, जिला महामंत्री अरुण प्रकाश, जिला उपाध्यक्ष भगवान सिंह मौर्य और जिला मंत्री राघवेंद्र यादव शामिल हैं। बैठक में सुधीर श्रीवास्तव, गोविंद पाठक, केशव चौहान, अमिता उपाध्याय, उदयवीर दिवाकर, धीरज पटेल नत्थूलाल वर्मा, आशीष शाक्य व अमित कुमार सिंह उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *